बलौदाबाजार। जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसने पूरे स्वास्थ्य विभाग को हिला कर रख दिया है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) की छत पर एक युवती का शव मिलने से अफरा-तफरी का माहौल बन गया। मृतका की पहचान अभिलाषा जॉन के रूप में हुई है, जो इसी अस्पताल में नर्स के पद पर कार्यरत थी। सुबह अस्पताल स्टाफ ने छत पर शव देखा, जिसके बाद तुरंत प्रबंधन और पुलिस को सूचना दी गई।
जानकारी के अनुसार, अभिलाषा बीते दिन ड्यूटी पर मौजूद थीं, लेकिन देर रात तक उनके कमरे का दरवाजा बंद होने और किसी गतिविधि का पता न चलने पर सहकर्मियों को संदेह हुआ। सुबह जब तलाश की गई, तो छत पर उनका शव मिला। इसके बाद अस्पताल परिसर में भारी भीड़ जुट गई और कर्मचारियों में दहशत का माहौल बन गया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्राथमिक जांच में यह मामला आत्महत्या का लग रहा है, लेकिन पुलिस किसी भी संभावना से इंकार नहीं कर रही है। शव के पास से युवती का बैग, मोबाइल और कुछ निजी सामान भी बरामद किया गया है। फोरेंसिक टीम को भी घटनास्थल पर बुलाया गया है, ताकि वास्तविक कारणों का पता लगाया जा सके।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि नर्स के निजी और कार्यस्थल संबंधी पहलुओं की भी जांच की जा रही है। क्या किसी प्रकार का मानसिक तनाव, कार्य का दबाव या व्यक्तिगत विवाद इस घटना का कारण बना—इस पर विस्तृत जांच की जा रही है। परिजनों को भी घटना की जानकारी दे दी गई है और उनका बयान लिया जाएगा। अस्पताल परिसर में इस घटना के बाद मातम का माहौल है। सहकर्मियों ने अभिलाषा को मेहनती और शांत स्वभाव की नर्स बताया है।

