रायपुर। राजधानी के सिलतरा औद्योगिक क्षेत्र में गुरुवार सुबह एक गद्दा फैक्ट्री में अचानक भीषण आग भड़क उठी, जिसके बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। जानकारी के अनुसार, फेज-2 स्थित अरविंद इंडस्ट्रीज में आग इतनी तेजी से फैली कि देखते ही देखते फैक्ट्री में रखा कच्चा माल, तैयार सामान और कई महत्वपूर्ण मशीनें जलकर खाक हो गईं।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि फैक्ट्री से उठता घना काला धुआँ दूर-दूर तक दिखाई दे रहा था, जिससे आसपास के क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग हरकत में आए। रायपुर और आसपास के इलाकों से दमकल की कुल 5 गाड़ियाँ मौके पर पहुँचकर आग बुझाने के लिए लगातार मशक्कत कर रही हैं।
दमकल कर्मियों का कहना है कि फैक्ट्री में मौजूद फोम, कपड़ा और अन्य ज्वलनशील सामग्री के कारण आग तेजी से फैल गई, जिससे इसे नियंत्रित करने में काफी दिक्कत आ रही है। हालांकि, लगातार प्रयासों के बाद आग को सीमित दायरे में लाने की कोशिश जारी है।
फिलहाल राहत की बात यह है कि अब तक किसी के हताहत होने की कोई जानकारी नहीं मिली है। पुलिस ने फैक्ट्री परिसर को खाली करा लिया है और आसपास के क्षेत्र में सुरक्षा घेरा बना दिया गया है। वहीं, आग लगने के कारणों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी गई है।
औद्योगिक क्षेत्र के अधिकारियों का कहना है कि आग से हुए नुकसान का आकलन दमकल विभाग की कार्रवाई पूरी होने के बाद ही किया जा सकेगा, लेकिन प्रारंभिक अनुमान के अनुसार नुकसान काफी बड़ा होने की आशंका है।स्थानीय लोगों ने इस तरह की फैक्ट्रियों में सुरक्षा मानकों की नियमित जांच की मांग करते हुए कहा कि यदि समय पर सतर्कता बरती जाती तो ऐसी घटनाओं से बचा जा सकता था। फिलहाल राहत और बचाव कार्य जारी है।

