कवर्धा। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले से धान तस्करी का एक गंभीर मामला सामने आया है, जिसने प्रशासनिक व्यवस्था पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं। जानकारी के अनुसार रेंगाखर क्षेत्र में ग्रामीणों ने मध्यप्रदेश से छत्तीसगढ़ की सीमा पार कराए जा रहे अवैध धान से भरा वाहन रोक लिया। ग्रामीणों का आरोप है कि इस धान को नायब तहसीलदार प्रेमनारायण साहू की मौजूदगी में सीमावर्ती क्षेत्र से अंदर भेजा जा रहा था।
स्थानीय लोगों ने बताया कि उन्हें लंबे समय से इस मार्ग पर तस्करी की आशंका थी। मंगलवार देर रात जैसे ही एक पिकअप और एक मासदा वाहन ग्रामीण क्षेत्र से होकर पार कर रहा था, लोगों ने दोनों वाहनों को रोक लिया। जांच के दौरान वाहनों में भारी मात्रा में धान भरा मिला। ग्रामीणों का दावा है कि मौके पर मौजूद नायब तहसीलदार से जब पूछताछ की गई तो वे कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए।
घटना के दौरान ग्रामीणों ने पूरा वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो में ग्रामीणों और अधिकारी के बीच तीखी बहस भी दिखाई दे रही है। इसके बाद से यह मामला प्रशासनिक हलकों में चर्चाओं का विषय बना हुआ है।स्थानीय लोगों का आरोप है कि सीमा क्षेत्रों में लंबे समय से अवैध धान परिवहन का खेल चल रहा है, जिसमें कुछ अधिकारी भी मिलीभगत कर रहे हैं। वहीं ग्रामीणों ने इस मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है ताकि पूरे नेटवर्क का खुलासा हो सके।
फिलहाल जिला प्रशासन ने वीडियो का संज्ञान लेने की बात कही है, लेकिन अभी तक आधिकारिक रूप से किसी कार्रवाई की जानकारी सामने नहीं आई है। गौरतलब है कि सोशल मीडिया पर वायरल यह वीडियो कितना प्रमाणिक है, इसकी पुष्टि स्वतंत्र रूप से नहीं हो पाई है।स्थानीय प्रशासन के अनुसार मामले की जांच के बाद ही वास्तविकता सामने आ पाएगी।

