बिलासपुर। रक्षाबंधन का पवित्र पर्व भाई-बहन के स्नेह और सुरक्षा के बंधन का प्रतीक है। इस अवसर पर बर्जेस अंग्रेजी शाला में "राखी जवानों के नाम" कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कक्षा 3 से 8 तक के विद्यार्थियों ने अपने हाथों से सुंदर राखियाँ तैयार कीं, जिन्हें विशेष रूप से देश की रक्षा करने वाले जवानों और जेल में बंद कैदियों को समर्पित किया गया।
सीडीबीई के सचिव जयदीप रॉबिन्सन ने कहा कि बच्चों द्वारा बनाई गई राखियाँ न केवल सृजनशीलता का उदाहरण हैं, बल्कि वे सरहद पर तैनात जवानों के प्रति प्रेम और देशभक्ति का सशक्त संदेश भी देती हैं।
शाला की प्राचार्या श्रीमती निशिता हंसा दास के मार्गदर्शन में शिक्षकों का एक प्रतिनिधि मंडल जेल अधिकारी श्री मांडवी को कैदियों के लिए राखियाँ भेंट करने पहुँचा। इसी क्रम में एडिशनल एसपी श्री जायसवाल को भी राखियाँ भेंट की गईं।
