बिलासपुर। स्वतंत्रता दिवस की 79वीं वर्षगांठ का जश्न बर्जेस अंग्रेजी शाला में हर्षोल्लास और धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि रेव्ह. निर्मल कुमार ने ध्वजारोहण किया। शाला के विद्यार्थियों द्वारा आकर्षक मार्च पास्ट प्रस्तुत किया गया।
मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में कहा कि “हमारी आज़ादी के लिए हज़ारों लोगों ने अपने प्राण न्यौछावर किए। हमें इस आज़ादी की कीमत को समझना चाहिए। आज के बच्चे ही कल देश की बागडोर संभालेंगे, इसलिए आवश्यक है कि सभी मिल-जुलकर चलें, आपसी सहयोग और भाईचारा बनाए रखें, देश के प्रति अपना कर्तव्य निभाएँ, तभी हम देश की वास्तविक ताकत बन पाएंगे।”
शाला की प्राचार्या श्रीमती निशिता हंसा दास ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस के पूर्व विद्यालय में रंगोली प्रतियोगिता, फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता, आर्ट एंड क्राफ्ट, तिरंगा सजावट सहित विभिन्न आयोजन किए गए। ध्वजारोहण से पूर्व सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं और विद्यार्थियों ने विशाल प्रभात फेरी निकाली।
कार्यक्रम में शानदार मार्च पास्ट, देशभक्ति गीत, देशभक्ति नृत्य और अन्य रंगारंग प्रस्तुतियाँ दी गईं। इस अवसर पर शिक्षिका सिंथिया पीटर्स ने कार्यक्रम का सफल संचालन किया।
