हलषष्ठी व्रत, स्वर्णकार महिला विंग, की सभी बहनों एवं माताओं , के द्वारा श्रीमती चंद्रिका श्याम मनोहर, तेलीपारा के निवास स्थान पर, भगवता आचार्य अमरकृष्ण जी के मुखारविंद से , वर्त कथा , श्रवण कर, अपने बच्चों की दीर्घायु की, कामना कर , पूजा सम्पन्न की।
कृत्रिम सगरी , बनाकर, काशी, कमल फूल, ग्वाल बाल बनाकर, पूजा अर्चना की, रंजीता, गायत्री,दीपावली, प्रीति, राधा, रमा,संतोषी, सुभद्रा, विजयलक्ष्मी, गोदावरी,सोनी एवं अन्य बहने।
इस बात की जानकारी हमे निशा यज्ञेश सोनी के द्वारा प्राप्त हुई।
