कोटा विकासखंड के ग्राम पुडू स्थित देवरहा बाबा आश्रम में श्रावण मास के अवसर पर बुधवार, 6 अगस्त को रुद्राभिषेक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पूज्य श्री श्री 108 स्वामी शिवानंद महाराज जी ने भगवान शिव का विधिवत रुद्राभिषेक किया।
कार्यक्रम में रुद्री पाठ व पंचाक्षरी मंत्रों के साथ पूरे वातावरण को भक्तिमय बना दिया गया। प्राकृतिक सौंदर्य से घिरे इस प्राचीन मंदिर में श्रावण मास में बड़ी संख्या में श्रद्धालु जलाभिषेक हेतु पहुंचते हैं। स्वामी शिवानंद जी ने अपने उद्बोधन में भगवान शिव को देवों का देव बताते हुए उनकी कृपा से भक्तों के कष्ट दूर होने की बात कही।
पूजन उपरांत विशाल भंडारे का आयोजन हुआ, जिसमें सभी भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर क्षेत्र के अनेक श्रद्धालु उपस्थित रहे, जिनमें आचार्य उमेश मिश्रा, गजराज सिंह पैकरा, दिलीप पैकरा, संतोष दास महंत, कृपाल पैकरा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण सम्मिलित हुए।
