-->
Type Here to Get Search Results !
ब्रेकिंग न्यूज़

बर्जेस अंग्रेजी शाला में छात्र परिषद शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न

बर्जेस अंग्रेजी शाला में छात्र परिषद शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न

गौरीश गही और अनिशा साहू बने अध्यक्ष

बिलासपुर। बर्जेस अंग्रेजी शाला में छात्र परिषद का शपथ ग्रहण समारोह उत्साहपूर्वक सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सी.डी.बी.ई. के सचिव श्री जयदीप रॉबिन्सन ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि छात्र जीवन में पढ़ाई के साथ-साथ जिम्मेदारियों का निर्वहन भी आवश्यक है, जिसकी शुरुआत स्कूल स्तर पर छात्र परिषद से होती है। उन्होंने कहा कि अनुशासन, सहभागिता और नेतृत्व जैसे गुण भविष्य में विद्यार्थियों को बेहतर नागरिक बनने में सहायता करते हैं।

शाला की प्राचार्या श्रीमती निशिता हंसा दास ने सभी नव-निर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि परिषद के माध्यम से छात्र न केवल नेतृत्व करना सीखते हैं, बल्कि विद्यालय की गरिमा और अनुशासन को भी बनाए रखते हैं।

छात्र परिषद के नव-निर्वाचित अध्यक्ष गौरीश गही एवं अनिशा साहू ने अपने उद्बोधन में कहा कि वे शाला के विकास, अनुशासन और उत्कृष्ट शैक्षणिक वातावरण के निर्माण में सक्रिय सहभागिता देंगे। उन्होंने यह भी संकल्प लिया कि वे शाला को शैक्षणिक उत्कृष्टता की सूची में शामिल कराने का प्रयास करेंगे।

अन्य चयनित पदाधिकारी इस प्रकार हैं:

उपाध्यक्ष: आर्यन कश्यप, अदिति यादव
अनुशासन प्रभारी: अक्षत शर्मा, महिमा निषाद
खेल प्रभारी: मनीष वानखेड़े, मानसी रेड्डी
सांस्कृतिक प्रभारी: नमन गुप्ता, प्रतिष्ठा जेम्स

हाउस प्रतिनिधि:

रेड हाउस: अर्चित शर्मा, मीनाक्षी साहू
ब्लू हाउस: जुनैद खान, विभा यादव
ग्रीन हाउस: आदित्य मिश्रा, तान्या शुक्ला
येलो हाउस: जैद खान, संध्या पटेल

कार्यक्रम का संचालन एस. सरकार ने किया तथा शपथ ग्रहण समारोह को शाला के खेल प्रशिक्षकों — सिंथिया पीटर्स, जाविद अली और आकांक्षा ताम्रकार — के मार्गदर्शन में सम्पन्न कराया गया।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.