राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की मंशा अनुरूप संवाद व परिणामोन्मुखी प्रयासों की शुरुआत
सिलदहा, शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय — स्कूल में पहली शिक्षक–पालक बैठक का आयोजन किया गया, जिसका उद्देश्य राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के दिशानिर्देशों के आधार पर शिक्षक और अभिभावकों के बीच बेहतर संवाद स्थापित करना, बच्चों की प्रगति से अवगत करना तथा उनके भविष्य की संभावनाओं पर मिलकर काम करना था। बैठक में अभिभावकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
संस्था के प्रमुख श्री छत्रवाणी ने शासन से प्राप्त निर्देशों का अध्ययन कर उन्हें सरल रूप में प्रस्तुत करते हुए प्रत्येक बिंदु विस्तार से समझाया। उन्होंने अभिभावकों को शिक्षा नीति की प्रमुख बातें संक्षेप में बताई तथा विद्यालय की शैक्षणिक योजना की रूपरेखा साझा की।
इस अवसर पर शिक्षक गण—राजेन्द्र गंधर्व, राजेश्वर गहवई, सुरेश कुमार राज, कु. नीतू श्यामले, चंद्रकांत माण्डवा, भुनेश्वरी श्यामले, मती प्रियंका गोस्वामी, राजू यादव, एवं श्रीमति फूल बाई श्यामले आदि उपस्थित थे।
