स्वर्णा महिला विंग द्वारा सावन उत्सव का भव्य आयोजन, ड्राई आइस पर रैम्पवॉक बनी मुख्य आकर्षण
बिलासपुर में स्वर्णा महिला विंग - हमेशा एक कदम आगे के तत्वावधान में सावन उत्सव का रंगारंग और हटके आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में पहली बार महिलाओं को ड्राई आइस पर रैम्पवॉक का अवसर मिला, जिसने सभी का ध्यान खींचा। एलईडी स्क्रीन की जगमगाहट और डीजे म्यूजिक फ्लोर पर 90’s के गीतों पर थिरकती महिलाओं ने समां बांध दिया।
कार्यक्रम में लक्की ग्रुप गेम्स, सीजी सॉन्ग पर खेल, झूले, सेल्फी पॉइंट, हल्दी-कुमकुम और स्वर्णा सखी बंधन की डोर से बंधी दोस्ती की रस्में प्रमुख रहीं।
विशिष्ट अतिथियों में शुभ लक्ष्मी दास, अपेक्षा गिरी गोस्वामी, डॉ. दुर्गा, अंजली मिश्रा, रिचा चावला, सहित अनेक गणमान्य सखियां उपस्थित रहीं। स्वर्णा सावन क्वीन और लकी विमेन ऑफ द डे जैसे आकर्षक खिताबों का चयन भी अतिथियों द्वारा किया गया।
कार्यक्रम की सफलता में निशा सोनी, नेहा सोनी, सीमा दलपति, अंकिता गुप्ता, सुनीता गाडगे, सहित स्वर्णा ग्रुप की सभी महिलाओं का विशेष योगदान रहा।
कार्यक्रम की शुरुआत दोपहर 1 बजे राम दरबार की पूजा से हुई और रंग-बिरंगे फूलों, बैलून, तथा LED की सजावट ने माहौल को खुशनुमा बना दिया। हिलेंद्र चौहान द्वारा पूर्व आयोजनों की झलकियाँ भी वीडियो के माध्यम से प्रस्तुत की गईं।
दिनभर चले इस आयोजन में उपस्थित महिलाओं ने मनोरंजन, भोजन, गेम्स और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का आनंद लिया और शाम 8 बजे कार्यक्रम का समापन हुआ।
