*कार्य में लापरवाही पर तिलोरा के शिक्षको का असंचयी प्रभाव से वेतन वृद्धि रोकने नोटिस जारी करने निर्देश दिए*
गौरेला पेंड्रा मरवाही, 28 जून 2025/ कलेक्टर श्रीमती लीना कमलेश मंडावी ने आज पेंड्रा विकासखंड के विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों, प्रायमरी एवं मिडिल स्कूलों और छात्रावास का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने आंगनबाड़ी में दर्ज बच्चों की संख्या एवं उपस्थिति और आंगनबाड़ी में कराई जाने वाली गतिविधियों की जानकारी ली तथा पोषण टेकर एप में सही जानकारी भरने और बच्चों की संख्या बढ़ाने निर्देशित किया। उन्होंने तिलोरा में बन रहे आंगनबाड़ी केंद्र का अवलोकन किया और उपयुक्त स्थान नहीं होने की स्थिति में लेआउट प्रदान नही करने तकनीकी सहायक को निर्देश भी दिए। उन्होंने कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय कोडगार का निरीक्षण कर छात्राओं एवं शिक्षिकाओं की उपस्थिति, अध्ययन-अध्यापन, साफ सफाई आदि का अवलोकन किया।
कलेक्टर ने कोटमी में बन रहे अंग्रेजी माध्यम स्कूल भवन का निरीक्षण कर निर्माण कार्य को समय सीमा के भीतर पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने शासकीय प्राथमिक शाला बंजारीपारा तिलोरा के 5 वीं कक्षा के बच्चों को बारी बारी से हिंदी विषय के पुस्तक पढ़ा कर उनके ज्ञान की परख की। उन्होंने बच्चों से पहाड़ा पूछा और गणित के सवाल हल करवाया तथा को अच्छे से पढ़ाई करने की सलाह दी। गणवेश एवं पाठ्य पुस्तकों का वितरण के बारे में जानकारी ली। स्कूल परिसर में किचन गार्डन बनाने और साफ सफाई कराने के निर्देश दिए। उन्होंने पढ़ाई के स्तर में सुधार लाने, एक एक बच्चे पर विशेष फोकस करने और जिम्मेदारी पूर्वक कार्य करने शिक्षकों को निर्देश दिए। साथ ही बच्चों को भी मेहनत करने और आगे बढ़ने के लिए कहा। कलेक्टरने शासकीय प्राथमिक शाला अमलीडाड तिलोरा के शिक्षक प्रीतम दास और कमलेश प्रसाद चौधरी को कार्य में लापरवाही बरतने पर असंचयी प्रभाव से वेतन वृद्धि रोकने नोटिस जारी करने निर्देश दिए।
कलेक्टर ने घघरा जलाशय में बन रहे फिल्टर प्लांट का भी निरीक्षण किया, इस फिल्टर प्लांट से आसपास के 16 गांवों को पीने के लिए पानी की सप्लाई की जाएगी। उन्होंने फिल्टर प्लांट में बन रहे स्ट्रक्चर और डिजाइन का अवलोकन किया और निर्माण कार्य पूर्ण होने की तिथि के बारे में एसडीओ पीएचईडी से जानकारी ली। उन्होंने पेंड्रा के ग्राम पंचायत कुदरी में बने फिकल स्लज ट्रीटमेंट प्लांट (एफएसटीपी) का भी निरीक्षण किया और जल्द से जल्द इसका शुरुआत करने जनपद सीईओ को कहा। निरीक्षण के दौरान पेंड्रा तहसीलदार अविनाश कुजूर, जनपद सीईओ नम्रता शर्मा, जिला योजना एवं सांख्यिकी अधिकारी एसपी पन्दराम, एसडीओ पीएचईडी पी एस बघेल आदि उपस्थित थे।
