कलेक्टर ने उचित मूल्य की दुकान और उप स्वास्थ्य केंद्रों का भी किया निरीक्षण
June 28, 2025
कलेक्टर ने उचित मूल्य की दुकान और उप स्वास्थ्य केंद्रों का भी किया निरीक्षणगौरेला पेंड्रा मरवाही, 28 जून 2025/ कलेक्टर श्रीमती लीना कमलेश मंडावी ने औचक निरीक्षण के दौरान शासकीय उचित मूल्य की दुकान कोडगार एवं उप स्वास्थ्य केंद्र देवरी खुर्द और पीथमपुर का भी निरीक्षण कर व्यस्थाओं का जायजा लिया। जिले में संचालित शासकीय उचित मूल्य दुकानों में माह जून से अगस्त 2025 तक तीन माह का चावल एकमुश्त राशनकार्ड धारको को माह जून में ही वितरण किया जा रहा है। कलेक्टर ने शासकीय उचित मूल्य की दुकान कोडगार का निरीक्षण किया और हितग्राहियों को तीन महीने का चावल मिल रहा है कि नहीं, राशन कार्ड की संख्या, चावल, नमक और शक्कर के भंडारण के संबंध में जानकारी ली। कलेक्टर ने उप स्वास्थ्य केंद्रों में ओपीडी पंजी, एचआरपी सूची, आरएचओ एवं सीएचओ की उपस्थिति, टीकाकरण, डिलेवरी की संख्या, जन्म प्रमाण पत्र बनाने, दवाइयों की उपलब्धता एवम वितरण, प्रसव कक्ष में डिलेवरी सुविधा सहित शत प्रतिशत संस्थागत डिलेवरी हो और परिसर में साफ सफाई आदि का अवलोकन किया और आवश्यक निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान तहसीलदार श्री अविनाश कुजूर भी उपस्थित थे।
