🛑 "जो जनता का है, वही जनता के साथ है!" – शिवमोहन बघेल की धमाकेदार वापसी 🛑



🔊 रतनपुर की राजनीति में फिर गूंजा है एक नाम – शिवमोहन बघेल!
जिसे जनता ने कभी अपना "रॉबिनहुड" कहा,
जिसने गलियों से लेकर नगर पालिका तक लोगों की आवाज़ उठाई,
जिसने कभी पद के लिए नहीं, सेवा के लिए राजनीति की –
अब वही शिवमोहन बघेल लौट आए हैं… पहले से भी ज्यादा मजबूत इरादों के साथ!


💥 वार्ड का प्रतिनिधि, नगर का रहनुमा

जब वे वार्ड क्रमांक 5 से पार्षद बने, तब उन्होंने दिखा दिया कि जनप्रतिनिधि क्या होता है।
बिना डरे, बिना झुके – हर गली की आवाज़, हर मोहल्ले की जरूरत पर खड़े रहे।
जनता का पानी, सफाई, रोशनी – सब उनकी प्राथमिकता में रहा।


🧭 भाजपा का ज़मीन से जुड़ा नेतृत्व

कर्मठता का परिणाम ये रहा कि भाजपा ने उन्हें मंडल कोषाध्यक्ष से लेकर महामंत्री और फिर रतनपुर मंडल अध्यक्ष तक की जिम्मेदारी दी।
‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’, ‘स्वच्छता अभियान’, और महिला-बाल विकास जैसे सामाजिक विषयों पर उन्होंने नारा नहीं, काम करके दिखाया।


😷 बीमारी के 6 साल – पर हौसले में नहीं कोई दरार

जब जीवन की रफ्तार थम गई, जब उन्हें लंबे इलाज के कारण घर बैठना पड़ा –
तब भी शिवमोहन बघेल ने जनता से नाता नहीं तोड़ा।
आज वे पूरी तरह स्वस्थ हैं, और नये जोश के साथ पुनः जनसेवा के मैदान में हैं


💡 हर वार्ड में उजाला – बिना सरकारी मदद के!

जब रात होते ही रतनपुर की गलियों में अंधेरा पसरा रहता था,
तब शिवमोहन बघेल ने लिया बड़ा संकल्प –
🟡 “नगर के सभी 15 वार्डों में 2-2 स्ट्रीट लाइट अपने निजी खर्च पर लगवाऊंगा!”
न कोई फंड, न कोई चुनावी लालच –
सिर्फ एक संकल्प: नगर सेवा, अपने दम पर।


🎤 पत्रकारों से की दिल से अपील

“आप ही हैं जो समाज की आंखें हैं।
मैं चाहता हूं कि आप नगर के मुद्दों को प्राथमिकता दें –
और मेरी सेवा की इस यात्रा में भागीदार बनें।” –
शिवमोहन बघेल की साफ अपील।


🔥 लौट आया है जनप्रिय चेहरा, लौटा है रौशनी का वादा!

अब सवाल नहीं, संकल्पों का समय है
अब दिखावे की नहीं, धरातल पर काम की राजनीति है।
शिवमोहन बघेल का ये पुनः आगमन सिर्फ वापसी नहीं,
ये है जनसेवा की नई शुरुआत।


📢 “नगर मेरा परिवार है – और परिवार की सेवा ही मेरा धर्म।”
– शिवमोहन बघेल