बिलासपुर, रतनपुर (सिलदहा)
शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय सिलदहा (संकुल-कलमीटार) में ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान छात्रों को शिक्षा से जोड़े रखने हेतु विगत चार वर्षों से समर कैंप का सफल आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम पालकों की सहमति और बच्चों की स्वेच्छा पर आधारित होता है।
इसी क्रम में इस वर्ष दिनांक 26 मई 2025 से 01 जून 2025 तक राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत भाषाई विविधता और बहुभाषी शिक्षण को बढ़ावा देने हेतु "एक और भारतीय भाषा सीखें" विषय पर 7 दिवसीय भारतीय भाषा समर कैंप का आयोजन किया गया।
इस कैंप में छात्रों को अपनी मातृभाषा के अतिरिक्त राज्य की एक अन्य भारतीय भाषा सीखने के लिए प्रेरित किया गया। रोज़ाना 4 घंटे की कक्षा के माध्यम से कुल 28 घंटे का शैक्षणिक सत्र आयोजित हुआ।
प्रमुख गतिविधियाँ:
बुनियादी अभिवादन और अभिव्यक्तियाँ
रोल प्ले, फ्लैश कार्ड और देशभक्ति नारों का अभ्यास
गांव/शहर का भ्रमण, संवाद और वास्तविक जीवन पर आधारित बातचीत
कला, संगीत, नृत्य और चित्रकला की गतिविधियाँ
स्थानीय व्यंजनों, मसालों, सब्जियों और फलों की जानकारी
नदियों, पहाड़ों, ऐतिहासिक स्मारकों के माध्यम से भूगोल और इतिहास का ज्ञान
सशस्त्र बलों, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, कलाकारों और स्थानीय नायकों की जानकारी
प्रेरक प्रसंगों पर आधारित सत्र
कुल मिलाकर यह कैंप न केवल भाषा कौशल को बढ़ाने में सहायक रहा, बल्कि विद्यार्थियों में सांस्कृतिक समझ, संवाद कौशल और रचनात्मकता को भी विकसित किया।
सफल संचालन में प्रमुख योगदान:
संस्था के प्रधानपाठक एस.के. छत्रवाणी के नेतृत्व में शिक्षकगण – हरीश जायसवाल, राजेन्द्र गंधर्व, एस.के. राज, आर.पी. गहवई, कु. नीतू श्यामले, भृत्य चंद्रकांत माण्डवाऔर श्रीमती करुणा श्यामले ने समर्पण भाव से सक्रिय भूमिका निभाई।
विद्यालय परिवार के इस अभिनव प्रयास की स्थानीय समुदाय में सराहना की जा रही है।
