-->
Type Here to Get Search Results !
ब्रेकिंग न्यूज़

प्राथमिक राशनकार्ड बनने से अब अनाज मिलना हुआ आसान

प्राथमिक राशनकार्ड बनने से अब अनाज मिलना हुआ आसान

बेलतरा में आयोजित समाधान शिविर में ग्रामीणों की समस्या का हुआ त्वरित निराकरण

बिलासपुर,1 जून,2025 / सुशासन तिहार के तहत  बेलतरा में आयोजित समाधान  शिविर में हितग्राहियों को त्वरित सहायता प्राप्त हुई। शिविर में हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं का लाभ मिला। शिविर में तुरंत प्राथमिक राशनकार्ड बनने पर हितग्राहियों ने मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का आभार जताया।
    छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा सुशासन तिहार के तहत प्रदेश भर में चलाए गए रहे समाधान शिविरों का समापन हो गया है समाधान शिविर के अंतिम दिन बेलतरा में आयोजित शिविर में क्षेत्रीय विधायक श्री सुशांत शुक्ला मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया और अपनी समस्याएं अधिकारियों के समक्ष रखी,जिस पर त्वरित रूप से संज्ञान लेते हुए समाधान किया गया।
   समाधान शिविर में विभिन्न विभागों की मौजूदगी में अनेक जनसमस्याओं का मौके पर ही समाधान किया गया,और हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं  के तहत सामग्री वितरण किया गया। विशेष रूप से राशनकार्ड के लिए आवेदन करने वाली महिलाओं को त्वरित राहत मिली।
समाधान शिविर में ग्रामीण महिलाओं श्रीमती मनीषा सूर्यवंशी, अंजली सूर्यवंशी और आरती साहू को प्राथमिक राशनकार्ड तुरंत प्रदान किए गए। इससे इन परिवारों को अब नियमित रूप से सरकारी राशन की सुविधा मिल सकेगी।
    हितग्राही श्रीमती मनीषा सूर्यवंशी ने कहा,"हम कई महीनों से राशनकार्ड के लिए चक्कर लगा रहे थे। समाधान शिविर सेमें आकर जब तुरंत कार्ड बना तो बहुत खुशी हुई। अब हमें समय पर अनाज मिलेगा। मुख्यमंत्री जी और प्रशासन का बहुत धन्यवाद।"  बेलतरा की श्रीमती अंजलि सूर्यवंशी ने कहा,
"हम गरीब लोग हैं, राशनकार्ड न होने से बहुत परेशानी थी। आज पहली बार किसी शिविर में इतनी जल्दी काम होते देखा। सरकार की ये योजना हम जैसे लोगों के लिए बहुत सहारा है।" ग्राम लिमहा की श्रीमती आरती साहू ने बताया कि उन्होंने "पिछले दो साल से प्राथमिक राशनकार्ड के लिए आवेदन दिया था, लेकिन कार्ड नहीं बन पाया था। सुशासन तिहार में आवेदन करने पर आज समाधान शिविर में तुरंत ही राशनकार्ड हमें मिल गया।
     हितग्राहियों और ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि समाधान शिविर उनके जीवन में नई उम्मीद लेकर आया ,शिविर में न केवल उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान किया गया, बल्कि उन्हें शासन कई कल्याणकारी योजनाओं का लाभ भी मिला है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.