शासकीय मिडिल स्कूल बिरगाहनी में सफलतापूर्वक आयोजित हुआ समरकैंप
रतनपुर।
राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत राज्य परियोजना कार्यालय द्वारा बहुभाषी शिक्षा को बढ़ावा देने हेतु "एक और भारतीय भाषा सीखें" विषय पर समर कैंप का आयोजन 26 मई से किया गया। शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला बिरगाहनी, संकुल बछलीखुर्द में आयोजित इस समरकैंप में बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और कई महत्वपूर्ण गतिविधियाँ सीखीं।
समापन दिवस पर प्रधान पाठक दिनेश पांडेय ने बच्चों को नदियों, पहाड़ों, राष्ट्रीय स्मारकों तथा सहस्त्र बल के अभियानों की जानकारी दी। समर कैंप के दौरान बच्चों को बुनियादी अभिवादन, वास्तविक जीवन संवाद, खरीदारी संबंधित बातचीत, देशभक्ति गीत, चित्रकला, स्थानीय व्यंजनों की विधियाँ, स्वतंत्रता सेनानियों की जानकारी, तथा कलाकारों व ऐतिहासिक स्थलों की महत्वपूर्ण जानकारियाँ प्रदान की गईं।
समापन अवसर पर शाला प्रबंधन समिति के पूर्व अध्यक्ष व शिक्षाविद् सुरेश पैकरा ने समर कैंप की सराहना करते हुए कहा, "ग्रीष्मकालीन अवकाश में बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु यह एक बेहद सार्थक पहल रही। बच्चों को न सिर्फ भाषा की विविधता सिखाई गई, बल्कि जीवन कौशल से जुड़ी गतिविधियाँ भी सिखाई गईं।" उन्होंने कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु प्रधान पाठक दिनेश पांडेय और पूरी टीम को साधुवाद प्रेषित किया।
इस समरकैंप को सफल बनाने में प्रधान पाठक दिनेश पांडेय के साथ शिक्षकगण देव कुमार लाश्कर, प्रमिला, इंजल, सुधीर, वंदना, रागिनी, प्रिया, श्वेता, निहारिका सहित अन्य स्टाफ व विद्यार्थियों की अहम भूमिका रही .
