-->
Type Here to Get Search Results !
ब्रेकिंग न्यूज़

सड़क निर्माण में लगे मुंशी की माओवादियों ने की गोली मारकर हत्या, जेसीबी व पोकलेन को किया आग के हवाले



सड़क निर्माण में लगे मुंशी की माओवादियों ने की गोली मारकर हत्या, जेसीबी व पोकलेन को किया आग के हवाले

कुसमी (छत्तीसगढ़-झारखंड सीमा): छत्तीसगढ़-झारखंड की सरहद पर स्थित ग्राम पंचायत ओरसापाठ में माओवादियों ने निर्माणाधीन सड़क में कार्यरत मुंशी की बेरहमी से गोली मारकर हत्या कर दी। साथ ही सड़क निर्माण में उपयोग हो रही जेसीबी व पोकलेन मशीन को आग के हवाले कर दिया। इस हृदयविदारक वारदात की जानकारी गुरुवार सुबह सामने आई, जिसके बाद दोनों राज्यों की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची।

जानकारी के अनुसार, बुधवार रात करीब 7:30 बजे 10 से 12 की संख्या में नकाबपोश हथियारबंद माओवादी ओरसापाठ गांव में पहुँचे। उन्होंने सड़क निर्माण कार्य की निगरानी कर रहे मुंशी अयूब खान (60 वर्ष), निवासी ओरसापाठ, को उसके घर से अगवा कर कुछ दूरी पर ले जाकर गोली मार दी।

इससे पहले माओवादियों ने पास के खेत में खड़ी एक जेसीबी और एक पोकलेन मशीन को आग के हवाले कर दिया। वाहन चालकों के मोबाइल जब्त कर उनके हाथ गमछे से बाँध दिए गए और उन्हें धमकी दी गई कि पुलिस को सूचना न दें।

घटना के बाद माओवादी झारखंड की ओर भाग गए। पूरे घटनाक्रम के दौरान वे लगभग दो घंटे तक घटनास्थल पर मौजूद रहे। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि किस माओवादी संगठन ने इस वारदात को अंजाम दिया और इसके पीछे उनका क्या उद्देश्य था। घटनास्थल से किसी प्रकार का पर्चा भी बरामद नहीं हुआ है।

झारखंड के महुआडाड डीएसपी एसपी बहेलिया, थाना प्रभारी मनोज कुमार तथा आईआरबी के जवानों ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। वहीं, छत्तीसगढ़ के सामरी थाना प्रभारी विजय सिंह भी अपनी टीम के साथ घटनास्थल का जायजा लेने पहुंचे।

पुलिस दोनों राज्यों के सीमावर्ती इलाकों में सघन जांच अभियान चला रही है। फिलहाल माओवादियों की तलाश जारी है और घटना ने क्षेत्र में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.