-->
Type Here to Get Search Results !
ब्रेकिंग न्यूज़

दंतैल हाथी के हमले में ग्रामीण की मौत, दो साथी बाल-बाल बचे

दंतैल हाथी के हमले में ग्रामीण की मौत, दो साथी बाल-बाल बचे

 *मरवाही* वन परिक्षेत्र के माड़ाकोट जंगल में गुरुवार शाम एक दंतैल हाथी के हमले में पंडरीपानी निवासी 55 वर्षीय रामप्रसाद पाव की दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि रामप्रसाद अपने दो साथियों के साथ जंगल गया था, जहां कोरिया वनमंडल से मरवाही वनमंडल की सीमा में पहुंचे एक हाथी से आमना-सामना हो गया।

जानकारी के अनुसार, हाथी को देखते ही तीनों ग्रामीण जान बचाकर भागने लगे। इसी दौरान पहाड़ी पर चढ़ते समय हाथी ने रामप्रसाद को सूंड से उठाकर पटक दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, उसके दोनों साथी किसी तरह जंगल से भागकर अपनी जान बचाने में सफल रहे।

हादसे की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुँची और स्थिति का जायजा लिया। विभाग ने ग्रामीणों से अपील की है कि वे जंगल की ओर न जाएँ और सतर्क रहें, क्योंकि क्षेत्र में हाथी की मौजूदगी से खतरा बना हुआ है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.