श्री सप्तदेव मंदिर में बैसाख अमावस्या पर हुआ भव्य मंगलपाठ, शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि
कोरबा, 30 अप्रैल 2025।
श्री सप्तदेव मंदिर कोरबा में इस माह की बैसाख कृष्ण पक्ष अमावस्या (27 अप्रैल 2025, रविवार) के अवसर पर मॉं श्री राणीसती दादीजी का भव्य संगीतमय मंगलपाठ संपन्न हुआ। यह आयोजन मंदिर परिसर में दोपहर 4:00 बजे से सायं 6:00 बजे तक चला, जिसमें शुभम गोयल एंड पार्टी द्वारा भावपूर्ण और मधुर प्रस्तुतियाँ दी गईं।
कार्यक्रम की शुरुआत दादीजी के भव्य श्रृंगार से हुई। मंगलपाठ की धुन पर उपस्थित बहनों ने भावविभोर होकर नृत्य किया और पूरी श्रद्धा से मंगलपाठ में भाग लिया। बहनों ने पारंपरिक परिधान, नथ, चूड़ा-चुंदड़ी धारण कर एक स्वर और लय में पाठ किया।
मंगलपाठ उपरांत प्रभु को छप्पन भोग अर्पित कर प्रसाद का वितरण किया गया।
इस अवसर पर श्री सप्तदेव मंदिर महिला मंडल समिति, अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला मंडल समिति तथा छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन की महिला सदस्याओं ने पहलगाम (जम्मू-कश्मीर) में हुए आतंकी हमले में शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की और दो मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। साथ ही इस आतंकी कृत्य की कड़ी निंदा की गई।
