इको हिल रिसॉर्ट धरमपानी में स्कूली बच्चों से संवाद, बच्चों को किया प्रोत्साहित।
आंगनबाड़ी केंद्र पकरिया में बच्चों से मुलाकात, आम का पौधा रोपकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश।
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के प्रवास पर पहुंचे राज्यपाल श्री रमेन डेका ने आज अमरकंटक पहुंचकर नर्मदा मैया के दर्शन किए। उन्होंने विधिपूर्वक पूजा-अर्चना कर प्रदेश की सुख, शांति और समृद्धि की कामना की।
इसके पश्चात राज्यपाल धरमपानी स्थित इको हिल रिसॉर्ट पहुंचे, जहां उन्होंने स्कूली बच्चों से संवाद किया। इस अवसर पर कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी, पुलिस अधीक्षक एस.आर.भगत, वनमंडलाधिकारी रौनक गोयल और एसडीएम पेंड्रारोड रिचा चंद्राकर मौजूद रहे।
राज्यपाल श्री डेका ने आंगनबाड़ी केंद्र पकरिया में बच्चों से भी मुलाकात की। ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के अंतर्गत उन्होंने आंगनबाड़ी परिसर में आम का पौधा लगाया और बच्चों को ड्राइंग किट भेंट किए।
गौरेला विकासखण्ड के ग्राम पकरिया में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के लाभान्वित परिवार के घर पहुंचकर उनसे भेंट की। उन्होंने हितग्राही हरि सिंह एवं उनके परिवार के लोगों से चर्चा कर उनसे शासन की योजनाओं का लाभ मिलने की जानकारी ली।
राज्यपाल श्री रमेन डेका को ईको हिल रिसॉर्ट धरमपानी में पुलिस बल के जवानों ने गॉड ऑफ ऑनर से सम्मानित किया।
