राज्यपाल रमेन डेका का दो दिवसीय गौरेला-पेंड्रा-मरवाही दौरा: विकास कार्यों में तेजी के दिए निर्देश, हितग्राहियों को बांटे लाभ
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही।
छत्तीसगढ़ के राज्यपाल श्री रमेन डेका अपने दो दिवसीय प्रवास पर सोमवार 28 अप्रैल को शाम जीपीएम जिले पहुंचे। पेंड्रारोड रेलवे स्टेशन पर कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी, पुलिस अधीक्षक एस.आर. भगत तथा अन्य अधिकारियों ने उनका आत्मीय स्वागत किया।
रूद्राक्ष पौधरोपण कर दी मातृभूमि को श्रद्धांजलि
राज्यपाल श्री डेका ने कलेक्ट्रेट परिसर में अपनी स्वर्गीय माता श्रीमती चंपाबती डेका की स्मृति में रूद्राक्ष का पौधरोपण किया। इस मौके पर उन्होंने पर्यावरण संरक्षण के महत्व को रेखांकित करते हुए सभी अधिकारियों से भी एक-एक पौधा अपनी माताओं के नाम पर लगाने का आह्वान किया।
महिला स्व-सहायता समूहों की सराहना
राज्यपाल ने बिहान योजना तथा जिला लघु वनोपज संघ द्वारा आयोजित प्रदर्शनी का अवलोकन किया। उन्होंने महिला स्व सहायता समूहों द्वारा निर्मित उत्पादों की सराहना करते हुए उनसे उनके अनुभव साझा किए और आत्मनिर्भरता की दिशा में बढ़ते कदमों की सराहना की।
दिव्यांगजनों को ट्रायसायकल एवं व्हीलचेयर का वितरण
कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित कार्यक्रम में राज्यपाल ने अस्थि बाधित दिव्यांग बलराज राठौर को मोटराइज्ड ट्रायसायकल और सेरेब्रल पाल्सी से पीड़ित बालक सूर्यवर्द्धन साहू को व्हीलचेयर प्रदान की। साथ ही विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को सामग्री और चेक का वितरण भी किया।
प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक: विकास कार्यों में तेजी पर जोर
अरपा सभाकक्ष में आयोजित बैठक में राज्यपाल ने बिलासपुर से गौरेला-पेंड्रा सड़क निर्माण कार्य की धीमी गति पर चिंता व्यक्त करते हुए कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कलेक्टर से निर्माण कार्यों की नियमित निगरानी करने को कहा। बैठक में राज्यपाल ने जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन और उपलब्धियों की जानकारी भी ली।
योजनाओं का प्रत्यक्ष लाभ जांचने के लिए मैदानी भ्रमण के निर्देश
राज्यपाल श्री डेका ने अधिकारियों को लाभार्थियों से प्रत्यक्ष संवाद करने तथा जल संरक्षण, जैविक खेती, स्वच्छता, टीबी उन्मूलन, बालिका शिक्षा, पुस्तकालयों के उपयोग तथा एनसीसी को बढ़ावा देने जैसे मुद्दों पर विशेष ध्यान देने को कहा।
पर्यटन स्थलों के भ्रमण की जताई इच्छा
उन्होंने जिले के पर्यटन स्थलों विशेषकर धनपुर जैसे पुरातात्विक स्थलों के अगले प्रवास में भ्रमण करने की इच्छा जताई। इसके अलावा नशा मुक्त छत्तीसगढ़ की दिशा में सख्त कदम उठाने, हेलमेट अनिवार्यता, रक्तदान हेतु जागरूकता बढ़ाने तथा आकांक्षी ब्लॉक गौरेला में सुधारात्मक कार्य करने के निर्देश दिए।
सम्मान समारोह
बैठक उपरांत कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी ने राज्यपाल को नंदी और पर्यटन आधारित काफी टेबल बुक स्मृति स्वरूप भेंट कर सम्मानित किया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रामेश्वर शर्मा ने भी स्मृति चिन्ह भेंट किया।
बैठक में पुलिस अधीक्षक एस.आर. भगत, जिला पंचायत सीईओ सुरेन्द्र प्रसाद वैद्य, अपर कलेक्टर नम्रता आनंद डोंगरे सहित जिले के विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
