-->
Type Here to Get Search Results !
ब्रेकिंग न्यूज़

प्रदेश पत्रकार यूनियन का भव्य वार्षिक सम्मेलन संपन्न, पत्रकारिता और समाजसेवा को मिला सम्मान"


"प्रदेश पत्रकार यूनियन का भव्य वार्षिक सम्मेलन संपन्न, पत्रकारिता और समाजसेवा को मिला सम्मान"

बिलासपुर में शुक्रवार 25 अप्रैल 2025 को प्रदेश पत्रकार यूनियन छत्तीसगढ़ द्वारा आयोजित वार्षिक सम्मेलन गरिमामय वातावरण में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। कार्यक्रम में पत्रकारिता की गरिमा, समाजसेवा और समर्पण जैसे मूल्यों पर विस्तार से चर्चा की गई।

इस अवसर पर जोगी जगत न्यूज नेटवर्क के 8वें स्पेन दिवस का भी आयोजन हुआ। मुख्य वक्ता श्री अब्दुल कलीम ने कहा,
"स्पेन दिवस केवल उत्सव नहीं, बल्कि यह संवाद, स्वतंत्र सोच और सृजनात्मकता को समर्पित मंच है, जो पत्रकारिता की विविधता को लगातार आगे बढ़ा रहा है।"

कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष श्री प्रदीप सान्याल ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. किरण पाल सिंह (BNI अध्यक्ष) मंच पर उपस्थित रहे। संचालन का दायित्व श्री दुलाल मुखर्जी ने प्रभावशाली अंदाज में निभाया। उन्होंने कहा,
"पत्रकारिता समाज का दर्पण है, जिसमें सच्चाई और ज़िम्मेदारी की रोशनी से ही बदलाव आता है।"

सम्मेलन में स्वर्गीय शिवन सिंह राजपूत को श्रद्धांजलि अर्पित की गई और उनकी पत्नी व पुत्री को विशेष सम्मान प्रदान किया गया। इसके साथ ही प्रदेशभर से आए अनेक पत्रकारों को मोमेंटोप्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

बिलासपुर के समाजसेवी संगठनों को भी उनके सामाजिक योगदान के लिए मंच पर विशेष सम्मान प्रदान किया गया, जिससे पत्रकारिता और समाज के बीच सहयोग का सेतु और मजबूत हुआ।

अंत में श्री प्रदीप सान्याल ने सभी अतिथियों, पत्रकारों और संगठनों का आभार प्रकट करते हुए कहा,
"प्रदेश पत्रकार यूनियन पत्रकारों के अधिकार, गरिमा और सुरक्षा के लिए सदैव प्रतिबद्ध है।"

#पत्रकारिता #सम्मेलन #बिलासपुर #स्पेन_दिवस #समाजसेवा #News1947


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.