संत शिरोमणि सेन महाराज की 725वीं जयंती पर भव्य शोभायात्रा एवं सामाजिक सम्मेलन संपन्न
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ प्रांत सर्वसेन समाज के तत्वावधान में, संभागीय श्रीवास समाज के नेतृत्व में संत शिरोमणि श्री श्री 1008 सेन महाराज जी की 725वीं जयंती के अवसर पर बिलासपुर में संभाग स्तरीय विशाल शोभायात्रा एवं सामाजिक सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस आयोजन का नेतृत्व सर्वसेन समाज छत्तीसगढ़ के प्रांत अध्यक्ष श्री त्रिलोक चंद्र श्रीवास ने किया।
कार्यक्रम की शुरुआत दोपहर 12:00 बजे गवर्नमेंट स्कूल मैदान से हुई, जहाँ से शोभायात्रा मंगला चौक स्थित श्रीवास धर्मशाला तक निकाली गई। शोभायात्रा में सेन महाराज की झांकी, डीजे, धुमाल, कर्मा, पंथी नृत्य, ताशा बाजा और हजारों की संख्या में समाजबंधु एवं भगिनी शामिल हुए। शहर के विभिन्न सामाजिक एवं धार्मिक संगठनों ने शोभायात्रा का भव्य स्वागत किया।
शाम 6:00 बजे धर्मशाला में सामाजिक सम्मेलन आयोजित हुआ, जिसमें नगर विधायक एवं पूर्व मंत्री श्री अमर अग्रवाल मुख्य अतिथि रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री त्रिलोक चंद्र श्रीवास ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में महापौर श्रीमती पूजा विधानी, श्री मनोज श्रीवास, डॉ. राजीव श्रीवास, चित्रकांत श्रीवास, भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक सिंह सहित कई गणमान्यजन उपस्थित रहे।
अध्यक्षीय उद्बोधन में श्री त्रिलोक श्रीवास ने कहा कि सेन समाज आज प्रदेशभर में संगठित है। जब वे अध्यक्ष बने, तब प्रदेश में 10 स्थानों पर भी सेन जयंती नहीं मनाई जाती थी, लेकिन आज 200 से अधिक स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं। उन्होंने समाज के सशक्तिकरण के लिए किए गए प्रयासों की जानकारी दी और राजनीतिक प्रतिनिधित्व की आवश्यकता पर बल दिया।
मुख्य अतिथि श्री अमर अग्रवाल ने सेन समाज को सहयोग का आश्वासन देते हुए कहा कि वे सदैव समाज के सुख-दुख में साथ रहे हैं और आगे भी आधी रात को बुलाने पर भी उपस्थित रहेंगे। उन्होंने सेन चौक निर्माण, सेन मार्ग तथा धर्मशाला के लिए 25 लाख रुपए की घोषणा की, साथ ही केस कला बोर्ड में संभागीय प्रतिनिधित्व का भी आश्वासन दिया।
कार्यक्रम का संचालन श्री बालमुकुंद श्रीवास एवं श्री संतोष श्रीवास ने किया। स्वागत भाषण संभागीय अध्यक्ष श्री सुरेंद्र श्रीवास ने दिया एवं आभार प्रदर्शन संभागीय सचिव श्री चंद्रमणि श्रीवास ने किया। इस आयोजन में छत्तीसगढ़ के कोरबा, रायगढ़, जांजगीर-चांपा, गौरेला-पेंड्रा, मुंगेली, बिलासपुर सहित विभिन्न जिलों से 5000 से अधिक समाजजन उपस्थित रहे।
