-->
Type Here to Get Search Results !
ब्रेकिंग न्यूज़

कृषि में भी है अपार संभावनाएं: आत्मनिर्भर बनने प्रेरित हुईं छात्राएंबैरिस्टर ठाकुर छेदीलाल कृषि महाविद्यालय में शबरी कॉलेज की छात्राओं का शैक्षणिक भ्रमण


कृषि में भी है अपार संभावनाएं: आत्मनिर्भर बनने प्रेरित हुईं छात्राएं
बैरिस्टर ठाकुर छेदीलाल कृषि महाविद्यालय में शबरी कॉलेज की छात्राओं का शैक्षणिक भ्रमण

बिलासपुर, 25 अप्रैल।
शासकीय माता शबरी नवीन गर्ल्स पी.जी. कॉलेज, बिलासपुर की बी.एस.सी. एवं जी.ई. वर्ग की छात्राओं ने आज बैरिस्टर ठाकुर छेदीलाल कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र, बिलासपुर का शैक्षणिक भ्रमण किया। यह भ्रमण राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के अंतर्गत चयनित SEC विषय फ्लोरीकल्चर एवं गार्डनिंग तथा वर्मीकल्चर एवं वर्मीकंपोस्टिंग की व्यावहारिक समझ को बढ़ाने हेतु आयोजित किया गया।

इस भ्रमण का आयोजन कॉलेज के प्राचार्य डॉ. के.के. भंडारी के मार्गदर्शन में किया गया। संयोजन डॉ. दीपिका महोबिया एवं श्री आनंद कुमार द्वारा किया गया। भ्रमण के दौरान छात्राओं को आधुनिक कृषि तकनीकों, उपकरणों और नवाचारों की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई, जिससे उन्हें कृषि क्षेत्र में स्वरोजगार एवं कैरियर की संभावनाओं से अवगत होने का अवसर मिला।

कृषि महाविद्यालय के वैज्ञानिक दिनेश पांडेय, नेहा साहू एवं अन्य विशेषज्ञों ने छात्राओं को जैविक खेती, मशरूम उत्पादन, बीज परीक्षण, वर्मी कम्पोस्टिंग, टिशू कल्चर आदि विषयों पर व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया। छात्राओं ने आधुनिक प्रयोगशालाओं का भी अवलोकन किया और उन्नत बीज परीक्षण की प्रक्रिया को समझा।

अधिष्ठाता डॉ. एन.के. चौरे ने कहा कि इस प्रकार के भ्रमण छात्रों को आत्मनिर्भरता की दिशा में प्रेरित करते हैं और कृषि आधारित उद्यमिता के लिए मार्ग प्रशस्त करते हैं। छात्राओं ने इस शैक्षणिक अनुभव को ज्ञानवर्धक, प्रेरणादायक और भविष्य के लिए बेहद उपयोगी बताया।

रिपोर्ट: NEWS 1947 टीम, बिलासपुर

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.