ग्राम पंचायत शिवपुर में मेढ़सी आश्रय शेड निर्माण में ₹2 लाख से अधिक का घोटाला उजागर
शिवपुर/कोरबा।
ग्राम पंचायत शिवपुर में मेढ़सी आश्रय शेड निर्माण कार्य में बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है। nregastrep.nic.in पोर्टल पर दर्ज जानकारी और पंचायत दस्तावेजों के अनुसार शेड निर्माण के लिए लगभग ₹2,05,800 की सामग्री खरीदी और भुगतान दिखाया गया है, जबकि जमीनी स्तर पर आज तक कोई निर्माण कार्य नहीं हुआ है।
प्राप्त दस्तावेजों के अनुसार, पंचायत द्वारा बिल क्रमांक 931, 925 और 904 के माध्यम से राजेश ट्रेडर्स से विभिन्न निर्माण सामग्री — जैसे कि सीमेंट, सरिया, फ्लैट आयरन, ईंटें तथा स्टोन एग्रीगेट आदि — खरीदे जाने का उल्लेख है। इसके एवज में पंचायत द्वारा कुल ₹2 लाख से अधिक राशि का भुगतान किया गया।
हालांकि, संबंधित स्थल पर न तो कोई शेड निर्माण कार्य प्रारंभ हुआ है और न ही कोई सामग्री देखी गई है। इससे ग्रामीणों में भारी आक्रोश व्याप्त है।
इस संबंध में ग्राम सभा सदस्य लक्ष्मण भारती ने लिखित शिकायत प्रस्तुत कर आरोप लगाया है कि उनके पिता मसराम भारती के नाम पर मेढ़सी आश्रय शेड स्वीकृत हुआ था, किन्तु न तो निर्माण कार्य शुरू हुआ और न ही कोई सामग्री उनके गांव में पहुंचाई गई।
शिकायत में मांग की गई है कि शासन द्वारा इस प्रकरण की निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए और गबन की गई राशि को वापस शासन खाते में जमा कराया जाए।
ग्रामीणों का आरोप है कि पंचायत अधिकारियों ने मिलीभगत कर शेड निर्माण के नाम पर सरकारी धन का बंदरबांट किया है, जो साफ तौर पर एक गंभीर भ्रष्टाचार का मामला है।
ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से शीघ्र संज्ञान लेते हुए दोषियों के विरुद्ध FIR दर्ज करने और तत्काल प्रभाव से कार्रवाई करने की मांग की है।
