-->
Type Here to Get Search Results !
ब्रेकिंग न्यूज़

संयुक्त मसीही समाज ने 25वीं वर्षगांठ पर शहीदों को दी श्रद्धांजलि



संयुक्त मसीही समाज ने 25वीं वर्षगांठ पर शहीदों को दी श्रद्धांजलि

बिलासपुर। 28 अप्रैल 2025 ।
संयुक्त मसीही समाज के स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर 'सिल्वर जुबली' वर्ष के अंतर्गत एक भव्य श्रद्धांजलि सभा का आयोजन 25 अप्रैल, शुक्रवार को बर्जेस स्कूल मैदान, बिलासपुर में किया गया। यह आयोजन पहलगाम (असम) में हमले के दौरान शहीद हुए देशभक्तों की स्मृति में आयोजित हुआ।

कार्यक्रम का संचालन पास्टर हिमांशु जैकब ने किया। प्रार्थना रेव. समीर फ्रैंकलिन द्वारा और बाइबल पठन व देशप्रेम पाठ पास्टर विनय वाणी द्वारा किया गया। इस अवसर पर बाइबल से इब्रानियों अध्याय 11 से 16 तक का पाठ किया गया। साथ ही देशभक्ति गीत 'प्यारा हिंदुस्तान हमार प्यारा हिंदुस्तान' सभी ने मिलकर गाया।

सभा के दौरान मंचासीन पास्टर, राजनीतिज्ञ और समाजसेवियों सहित उपस्थित सभी लोगों ने मोमबत्ती जलाकर और दो मिनट का मौन धारण कर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। माहौल भावुक और देशभक्ति से ओतप्रोत रहा।

इसके बाद सम्मान समारोह आयोजित किया गया। संचालन श्रीमती सीमा फ्रैंकलिन मसीह ने किया। श्रद्धांजलि सभा का नेतृत्व डॉ. राजीव पीटर ने किया। इस अवसर पर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अंजना मुल्कवार और श्री महेश चंद्रपुरे का सम्मान किया गया। साथ ही उपस्थित सभी पास्टरों को भी सम्मानित किया गया।

सम्मान समारोह में संयुक्त मसीही समाज के अध्यक्ष श्रीमती मोसमी रॉबिनसन, सचिव श्रीमती राहेल डेनियल, कोषाध्यक्ष श्रीमती सुधा जैकब तथा आयोजन समिति के सदस्यों श्री निलेश मसीह, श्री बरनार्ड लाल, श्री सपन मॉर्टिन, श्री मनीष जॉर्ज, डॉ. रेव. अनीश चरण और अमन मसीह प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में बर्जेस हिंदी मीडियम स्कूल के प्राचार्य पाल सर, मिशन हिंदी मीडियम स्कूल की प्राचार्य श्रीमती पाल मैडम और इंग्लिश मीडियम स्कूल की प्राचार्य श्रीमती हंसिका दास भी उपस्थित थीं। सभी अतिथियों को बुके व मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया गया।

संगीत कार्यक्रम सहारा बैंड तिल्दा के रेव. सौरव लाल और उनकी टीम ने प्रस्तुत किया।

समापन अवसर पर पास्टर हिमांशु जैकब ने सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया। आयोजन को सफल बनाने में संयुक्त मसीही समाज के अध्यक्ष श्री जयदीप रॉबिनसन, उपाध्यक्ष डॉ. राजीव पीटर, संयुक्त सचिव श्रीमती राशि हैरी डेनियल तथा कोषाध्यक्ष श्री प्रखर पटेल समेत सभी आयोजन समिति सदस्यों का विशेष योगदान रहा।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.