नव पदस्थ विकासखंड शिक्षा अधिकारी नरेंद्र मिश्रा का आत्मीय स्वागत
रतनपुर। नव पदस्थ विकासखंड शिक्षा अधिकारी (BEO) कोटा नरेंद्र मिश्रा का छत्तीसगढ़ प्रदेश शिक्षक संघ विकासखंड कोटा के पदाधिकारियों द्वारा आत्मीय स्वागत किया गया। इस अवसर पर संघ के संरक्षक बलराम पांडेय, अध्यक्ष शुकदेव कश्यप, सचिव दिनेश पांडेय, तहसील रतनपुर अध्यक्ष रोशन दुबे, नगर कोषाध्यक्ष मोहनलाल साहू, सदस्य शिव कुमार छत्रवाणी सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।
संघ के पदाधिकारियों ने नरेंद्र मिश्रा का बुके एवं माल्यार्पण कर अभिनंदन किया और शिक्षा क्षेत्र में हर संभव सहयोग देने का संकल्प व्यक्त किया। इस दौरान बीईओ नरेंद्र मिश्रा ने आश्वासन दिया कि शिक्षकों की सभी समस्याओं का प्राथमिकता से समाधान किया जाएगा और शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए सार्थक कदम उठाए जाएंगे।
शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने विकासखंड के शैक्षणिक सुधार, शिक्षकों की समस्याओं के निराकरण एवं विद्यालयों की आवश्यकताओं को लेकर चर्चा की। सभी ने मिलकर शिक्षा व्यवस्था को और सशक्त बनाने का संकल्प लिया।
