भारत के पूर्व प्रधानमंत्री माननीय श्री स्वर्गीय अटल बिहारी बाजपेई जी का कल 100 जयंती के अवसर पर ग्राम पंचायत पोंडी द्वारा आयोजित कार्यक्रम अटल चबूतरा में सुबह 11:00 बजे श्री अटल बिहारी वाजपेई जी की तेल चित्र पर पूजा अर्चना, गुलाल अगरबत्ती , फूल माला दीप प्रज्वलन किया गया।अटल बिहारी वाजपेई अमर रहे के नारे एवं भारत माता की जय किनारे से शुरुआत हुई, गांव के सभी बड़े बुजुर्ग वरिष्ठ भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ता ग्राम पंचायत पोड़ी सरपंच श्री रमाकांत मरकाम, कृषि सभा प्रतिनिधि कोटा श्री भानु प्रताप कश्यप, पंच प्रतिनिधि राजकुमार पोर्ते, भाजपा वरिष्ठ कार्यकर्ता श्री संतोष यादव, ,श्री पूरन सिंह पोर्ते अधीक्षक छात्रावास, गेंदराम यादव, नाथूराम रजक एडवोकेट ,जेठू कश्यप ,अहमद अली ,रहमत अली, बसंत निर्मलकर ,दुर्गा निर्मलकर, संचालक नेतराम राज, श्री बद्री प्रसाद साहू शिक्षक, श्री संदीप जयसवाल ,अमर कैवर्त ,सोनी कैवर्त, उत्तरा साहू ,मनोहर दास मानिकपुरी, महात्मा मानिकपुरी कोटवार ग्राम पोड़ी एवं समस्त नागरिक , युवा साथी गण उपस्थित थे।
कार्यक्रम के वक्त मुख्य रूप से श्री संतोष यादव, श्री पूरन सिंह पोर्ते एवं ग्राम पंचायत के सरपंच रमाकांत मरकाम जी द्वारा जन्म से लेकर राजनीतिक सफर में उल्लेखनीय कार्यों जैसे सड़क ,नाली, बिजली ,आवास ,पेंशन, राशन एवं भारत के नागरिक के सर्वांगीण विकास ,भ्रष्टाचार मुक्त भारत की कल्पना करने एवं सरकार देने के लिए सुशासन की सरकार लाने में योगदान दिए माननीय अटल बिहारी वाजपेई कवि, राजनेता, समाजसेवी ,दिव्य दृष्टि ,भारतीय जनता पार्टी को आगे बढ़ाने में उनकी अहम भूमिका आज वर्तमान में माननीय श्री नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री हैं राज्य में श्री विष्णु देव साय की डबल इंजन की सरकार देखने को मिल रही है वह उन्हीं की कल्पना आज सरकार हो रही है इन बातों को हमारे अतिथि ने विस्तार से भाषण दिए हैं जिनको हमें स्मरण रखना है आने वाले समय में अपने ग्राम पंचायत में सारी योजनाओं सरकार की मंशा के रूप क्रियान्वित करने की आवश्यकता है ,के बताया।
