_________________
Anti-Narcotics Task Force (ANTF) के द्वारा आदतन गांजा तस्कर को 2kg गांजा के साथ किया गिरफ्तार
*गांजा तस्करी के पूर्व करता था गिरोह बना कर बाइक चोरी*
*आरोपी के विरुद्ध विभिन्न अपराधों की कुल 08 प्रकरण दर्ज*
*मुख्य विवरण*
1. *गिरफ्तारी और जप्ती* :
आरोपी :– अजय उर्फ विजय प्रजापति (22 वर्ष), निवासी बोकरामुडा (बगरा), थाना पेंड्रा को ग्राम अमारू रोड पर घेराबंदी कर पकड़ा गया।
आरोपी के कब्जे से स्विफ्ट कार (CG-11-AN-2474, कीमत ₹2,40,000/-), दो मोबाइल (कीमत ₹16,000/-) और कार की डिक्की से 2 किलोग्राम गांजा (कीमत ₹20,000/-) कुल 2,76,000 रुपए बरामद हुआ।
2. *पुलिस की निगरानी में था आरोपी:*
ANTF द्वारा आरोपी की गतिविधियों पर पहले से नज़र रखी जा रही थी।
आरोपी पर मोटरसाइकिल चोरी और मादक पदार्थ तस्करी में लिप्त होने के पुख्ता सबूत मिले।
3. *आरोपी का आपराधिक रिकॉर्ड* :
आरोपी पूर्व में अपने साथियों के साथ 36 मोटरसाइकिल चोरी के मामलों में गिरफ्तार हो चुका है।
इन मामलों में आरोपी ने बिलासपुर, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही के विभिन्न थानों में अपराध किए हैं।
आरोपी 14 महीने जेल में बंद था और हाल ही में 6 महीने पहले जमानत पर रिहा होने पर गांजा तस्करी में संलिप्त था।
4. *ताजा खुलासे:*
आरोपी ने पूछताछ में तीन मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं की जानकारी दी:
तीनों मोटर साइकल पुलिस ने जप्त किया।
5. *मामले दर्ज:*
आरोपी पर विभिन्न थानों में दर्ज कुल 8 आपराधिक मामले (धारा 379, 34 IPC) में कार्रवाई की गई है।
आरोपी का गांजा तस्करी नेटवर्क उड़ीसा के बलागीर से पाया गया है। जिसकी जांच की जा रही है।
6. *विशेष टीम:*
कार्रवाई में थाना पेंड्रा प्रभारी जी.पी. बंजारे, सायबर सेल प्रभारी उपनिरीक्षक सुरेश ध्रुव और उनकी टीम का योगदान सराहनीय रहा।
*पुलिस की प्रतिबद्धता*
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले की Anti-Narcotics Task Force ने अपराध और मादक पदार्थों की तस्करी पर रोकथाम के लिए अपनी सक्रियता को पुनः सिद्ध किया है। पुलिस जनता को विश्वास दिलाती है कि जिले में अपराधियों के खिलाफ ऐसी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
