कृषि महाविद्यालय बिलासपुर की उपलब्धि
बिलासपुर - सन 2047 के पूर्व भारत को विकसित बनाने की मुहिम के अंतर्गत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा "विकसित भारत यंग लीडर डायलॉग" कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में बैरिस्टर ठाकुर छेदीलाल कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र, बिलासपुर के बीएससी (कृषि) तृतीय एवं प्रथम वर्ष के छात्र देवराज तथा अंकुर कुमार श्रीवास्तव का चयन उत्कृष्ट अंक प्राप्त कर स्टेट चैंपियनशिप के लिए हुआ है।
27 दिसंबर को देवराज एवं अंकुर अपनी प्रस्तुति पीपीटी के माध्यम से रायपुर में स्टेट चैंपियनशिप हेतु निर्णायकों के समक्ष देंगे।
स्टेट चैंपियनशिप में चयनित होने पर प्रतिभागी नई दिल्ली में 11-12 जनवरी को प्रधानमंत्री के समक्ष भारत को विकसित बनाने हेतु अपने विचार रखेंगे।
बैरिस्टर ठाकुर छेदीलाल कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र, बिलासपुर के अधिष्ठाता डॉ. आर.के.एस. तिवारी, समस्त प्राध्यापक, वैज्ञानिक, कर्मचारी गण एवं छात्र-छात्राएं देवराज एवं अंकुर को इस सफलता हेतु अपनी शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते है।
