नई दिल्ली। गोवा के लोकप्रिय नाइटक्लब Birch By Romeo Lane में शनिवार रात भयावह आग लगने से 25 लोगों की मौत हो गई। हादसे के समय क्लब में लगभग 100 से अधिक पर्यटक ‘बॉलीवुड बैंगर नाइट’ का आनंद ले रहे थे।
ब्रेकिंग न्यूज़
-->
प्रबंध संपादक - निलेश मसीह ,संपादक- हरीश माड़वा
December 07, 2025
नई दिल्ली। गोवा के लोकप्रिय नाइटक्लब Birch By Romeo Lane में शनिवार रात भयावह आग लगने से 25 लोगों की मौत हो गई। हादसे के समय क्लब में लगभग 100 से अधिक पर्यटक ‘बॉलीवुड बैंगर नाइट’ का आनंद ले रहे थे।
एक वीडियो में दिखा कि स्टेज पर डांस परफॉर्मेंस के दौरान पीछे स्थित कंसोल में अचानक आग भड़क उठी। शुरुआत में स्टाफ आग को हल्के में लेते हुए सिर्फ लैपटॉप हटाता दिखा, लेकिन देखते ही देखते आग तेजी से फैल गई और अफरा-तफरी मच गई।
आग फैलने के बाद लोग बाहर की ओर भागे, लेकिन क्लब की संकरी गली और एक ही एंट्री-एग्जिट होने के कारण कई लोग समय पर बाहर नहीं निकल सके। कई लोग नीचे स्थित किचन एरिया में फंस गए, जहां दम घुटने से उनकी मौत हो गई। हादसे में छह लोग घायल हुए हैं, जबकि कई शवों की पहचान जारी है।
फायर ब्रिगेड की गाड़ियां संकरी सड़क के कारण क्लब तक नहीं पहुंच सकीं और उन्हें करीब 400 मीटर दूर रुकना पड़ा, जिससे रेस्क्यू कार्य में देरी हुई।
गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने इसे अत्यंत दुखद घटना बताते हुए कहा कि आग ऊपर की मंजिल से शुरू हुई और संकरे दरवाजों के कारण लोग बाहर नहीं निकल पाए। सरकार ने मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए हैं। क्लब के मैनेजर और मालिक के खिलाफ FIR दर्ज कर गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिए गए हैं। पीड़ित परिवारों के लिए आर्थिक सहायता का भी ऐलान किया गया है।