बालोद। जिले में डिजिटल पहचान के दुरुपयोग का बड़ा मामला सामने आया है, जहां एक सिम विक्रेता ने POS सिस्टम का गलत इस्तेमाल करते हुए एक ही व्यक्ति के अंगूठे का तीन बार उपयोग कर 142 सिम कार्ड फर्जी तरीके से जारी कर दिए। मामला सामने आते ही बालोद पुलिस ने FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार, आरोपी द्वारा पहले भी इसी तरह के मामलों में चालान न्यायालय में पेश किया जा चुका है, जिससे इस केस को संवेदनशील श्रेणी में रखा गया है। तकनीकी टीम सभी सिम नंबरों की लोकेशन, सक्रियता और उपयोग की जांच कर रही है। आशंका है कि इन सिम कार्ड का उपयोग साइबर फ्रॉड में किया गया हो सकता है।
पुलिस ने बताया कि तकनीकी रिपोर्ट मिलते ही मामले की कई परतें खुल रही हैं और जल्द बड़ी कार्रवाई संभव है। डिजिटल पहचान के तेजी से बढ़ते दुरुपयोग के बीच यह केस एक गंभीर चेतावनी भी है, जिसे पुलिस पूरी गंभीरता से जांच रही है।

