नई दिल्ली: सिडनी में खेले गए तीसरे वनडे मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को शानदार अंदाज में 9 विकेट से मात दी। पहले गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 236 रनों पर ढेर किया, जिसके बाद कप्तान रोहित शर्मा (नाबाद 121) और विराट कोहली (नाबाद 74) की दमदार पारियों की बदौलत भारत ने लक्ष्य को मात्र 38.3 ओवरों में हासिल कर लिया।
भारतीय गेंदबाज हर्षित राणा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट झटके। उनके साथ वॉशिंगटन सुंदर ने 2 विकेट लिए, जबकि मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल और प्रसिद्ध कृष्णा को 1-1 सफलता मिली।
ऑस्ट्रेलिया की ओर से मैट रेनशॉ ने सर्वाधिक 56 रन, जबकि कप्तान मिचेल मार्श ने 41 रन बनाए।
रोहित शर्मा ने अपनी नाबाद शतकीय पारी में 125 गेंदों पर 13 चौके और 3 छक्के लगाए, वहीं विराट कोहली ने 81 गेंदों में 7 चौकों की मदद से नाबाद 74 रन जोड़े।
इस जीत के साथ भारत ने तीन मैचों की वनडे श्रृंखला पर कब्जा जमाते हुए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार प्रदर्शन दर्ज किया।

