रतनपुर ,खैरखुंडी, 30 जुलाई 2025:
ग्राम पंचायत खैरखुंडी में आज नशा मुक्ति अभियान के तहत एक जागरूकता रैली का आयोजन किया गया, जिसमें सरपंच प्रियंका और सरपंच प्रतिनिधि पार्थमणि भारद्वाज, उपसरपंच पिंकी देवी सिंह राजपूत के नेतृत्व में पंचगण, महिला स्व-सहायता समूह एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारी शामिल हुए।
इस अभियान में पंच सदस्य छान्नी बाई, बलवंत सिंह, दुर्गा रामदयाल केवट, पृथवीपाल सिंह, पद्मानी अनिरुद्ध भारद्वाज, संजय भारद्वाज, प्रमिला भरत भारद्वाज, यशवंत सुजीत मांडवा और महेश्वरी राजपूत ने भागीदारी की।
पुलिस विभाग से देवानंद चंद्राकर, आकाश डोंगरे, शशिकांत तिवारी एवं प्रधान आरक्षक अकबर अली उपस्थित रहे। वहीं, सक्रिय महिला समूह की ओर से शैल बाई राजपूत और भुनेश्वरी नायक ने भी रैली में भाग लिया।
रैली में गांव में नशे की लत से मुक्त होने का संदेश दिया गया। शराब व गांजा जैसे नशीले पदार्थों की बिक्री करने वालों और सामाजिक शांति भंग करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की चेतावनी दी गई। साथ ही ग्रामीणों को कानूनी प्रावधानों की जानकारी भी दी गई और नशामुक्त समाज की दिशा में सहयोग देने की अपील की गई।
सरपंच प्रियंका पार्थ भारद्वाज के नेतृत्व में ग्राम पंचायत खैरखुंडी "नशा मुक्त और समृद्ध गाँव" की दिशा में सक्रिय प्रयास कर रहा है। जनप्रतिनिधियों ने एकजुट होकर यह संदेश दिया कि –
"हमारा उद्देश्य – ग्राम पंचायत का सम्पूर्ण विकास।"
