राष्ट्रीय प्रतियोगिता में बनाई जगह
बिलासपुर। शिलांग में 24 से 26 जुलाई 2025 तक आयोजित सीबीएसई स्कूलों की अंतर जोनल ताइक्वांडो प्रतियोगिता में बर्जेस इंग्लिश स्कूल की छात्रा अपूर्वी यादव ने शानदार प्रदर्शन करते हुए रजत पदक (सिल्वर मेडल) अर्जित किया। इस उपलब्धि के साथ ही अपूर्वी ने उत्तर प्रदेश में होने वाली राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में अपनी सहभागिता सुनिश्चित कर ली है।
इस उपलब्धि पर शाला प्रबंधन की ओर से सीडीबीई के सचिव श्री जयदीप रॉबिंसन ने अपूर्वी को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि बर्जेस स्कूल केवल शैक्षणिक उपलब्धियों तक सीमित नहीं है, बल्कि खेलों में भी विद्यार्थियों को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया जाता है। विद्यालय का उद्देश्य विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित करना है।
विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती निशिता हंसा दास ने भी अपूर्वी को बधाई देते हुए कहा कि, “हम शिक्षा और खेल दोनों क्षेत्रों में विद्यार्थियों को पूर्ण सहयोग और मार्गदर्शन देते हैं। यह उपलब्धि उसी निरंतर परिश्रम का प्रतिफल है।”
इस सफलता पर विद्यालय के खेल प्रशिक्षक श्री जाविद अली, श्रीमती सिंधिया पीटर्स एवं श्रीमती आकांक्षा ताम्रकार को भी विद्यालय परिवार की ओर से बधाई दी गई, जिन्होंने अपूर्वी को प्रतियोगिता के लिए उत्कृष्ट प्रशिक्षण प्रदान किया।
