गौरेला पेंड्रा मरवाही, 21 जून 2025/अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर आज जिला चिकित्सालय और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों सही सभी 77 आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में योग दिवस मनाया गया। यहां योग संबंधी विभिन्न गतिविधियों के साथ साथ मनोरंजन के लिए खेलकुद का भी आयोजन किया गया। कलेक्टर श्रीमती लीना कमलेश मंडावी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ रामेश्वर शर्मा तथा जिला कार्यक्रम प्रबंधक सुश्री विभा टोप्पो के निर्देशन में समस्त आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में जन प्रतिनिधियों की सहभागिता सुनिश्चित करते हुए कार्यक्रम का सफल संचालन किया गया। योग दिवस के अवसर पर जनमानस को योग की उपयोगिता एवं स्वास्थ्य में होने वाले लाभ के बारे में विस्तार से बताया गया। साथ ही योग को अपने दिनचर्या में शामिल करने से जीवन में अनुशासन, एकाग्रता और संतुलन बना रहता है और योग शारिरिक स्वास्थ्य के साथ साथ मानसिक स्वास्थ्य को भी लाभ पहुंचाता है इसके बारे में विस्तृत रूप से बताया गया। राज्य शासन के निर्देशानुसार के जिले के सभी स्वास्थ्य संस्था ने योग दिवस में भागीदारी लेने हेतु योगा संगम पोर्टल में रजिस्टर्ड कर योग संगम प्रमाण पत्र प्राप्त किया एवं संस्था में 1450 लोगो को योगाभ्यास कराया गया।
ब्रेकिंग न्यूज़
