-->
Type Here to Get Search Results !
ब्रेकिंग न्यूज़

जनजातीय परिवारों के जीवन में आ रहा बदलाव, शासन की कल्याणकारी योजनाओं का मिल रहा लाभ

सफलता की कहानी
जनजातीय परिवारों के जीवन में आ रहा  बदलाव, शासन की कल्याणकारी योजनाओं का मिल रहा लाभ

*धरती आबा उत्कर्ष अभियान शिविर में मंझगांव के बिरहोर परिवारों को मिली 5 लाख की स्वास्थ्य सहायता*
बिलासपुर, 23 जून 2025/धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत मँझगांव में आयोजित शिविर में बैगा,बिरहोर परिवारों को शासन की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिया गया। शिविर में बिरहोर समुदाय के कुंज राम बिरहोर और बसंती बिरहोर को आयुष्मान भारत योजना के तहत 5 लाख की स्वास्थ्य सहायता दी गई। हितग्राहियों ने मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का आभार जताया और कहा कि उनके क्षेत्र में शिविर लगने से उन्हें योजना का लाभ आसानी से मिल सका।
     मँझगांव शिविर में बिरहोर समुदाय की बसंती बिरहोर और कुंज राम बिरहोर को आयुष्मान भारत योजना के तहत 5 लाख रुपये तक इलाज की सुविधा मिलेगी। बसंती ने कहा  कि कार्ड में इलाज की सुविधा मिलने से अब उन्हें स्वास्थ्य समस्या होने पर खर्च की चिंता नहीं रहेगी, बसंती ने बताया कि वह मँझगांव की रहने वाले है और समूह से जुड़कर झाड़ू बनाने का काम करती है, इसी से वे अपनी आजीविका चलाते हैं, बसंती ने बताया कि उसे सरकार की तरफ से 1000 रुपए भी पिछले 16 माह से मिल रहा है जो उन जैसी गरीब महिलाओं के लिए बड़ा सहारा है।
     इसी शिविर में कुंज राम बिरहोर को भी आयुष्मान भारत योजना के तहत 5 लाख तक इलाज की सुविधा के लिए कार्ड मिला है, उम्र के इस पड़ाव पर कई तरह की स्वास्थ्य समस्याएं आती है ऐसे में यह मदद हम जैसे गरीब परिवारों के लिए किसी वरदान से कम नहीं। कुंज राम ने बताया कि उसे प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्का मकान भी मिला है जिससे अब वह अपने परिवार के साथ सुरक्षित और सम्मानजनक जीवन बिता रहा है। कुंज राम ने कहा कि हमारे गांव में आकर हम आदिवासी परिवारों की सुध लेने के लिए हम प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को धन्यवाद देते हैं। शिविर में अन्य योजनाओं से लाभान्वितों ने भी शासन के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि धरती आबा अभियान ने उन्हें मुख्यधारा से जोड़ने का अवसर दिया है।
     गौरतलब है कि धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान का उद्देश्य आदिवासी समुदायों, विशेषकर विशेष पिछड़ी जनजातियों को शासन की विभिन्न योजनाओं से जोड़कर उन्हें सामाजिक आर्थिक रूप से सशक्त बनाने का प्रयास करना है। यह अभियान जनजातीय वर्ग के लिए वरदान साबित हो रहा है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.