-->
Type Here to Get Search Results !
ब्रेकिंग न्यूज़

सर्चिंग के दौरान टिफिन बम व माओवादी सामग्री बरामद



सर्चिंग के दौरान टिफिन बम व माओवादी सामग्री बरामद

नगरी डीआरजी और सीएएफ खल्लारी टीम की बड़ी सफलता

धमतरी, 27 अप्रैल 2025
धमतरी जिले के माओवादी अतिसंवेदनशील क्षेत्र में सर्चिंग के दौरान डीआरजी और सीएएफ जवानों की संयुक्त टीम को बड़ी सफलता मिली है। नगरी थाना क्षेत्र के चमेंदा और साल्हेभाट के जंगलों के बीच से जवानों ने तीन कुकर बम, दो पाइप बम, एक टिफिन बम, तीन अमूल दूध के डिब्बे (बम), वॉकी-टॉकी और भारी मात्रा में माओवादी सामग्रियां बरामद की हैं। पुलिस ने बरामद बमों को सुरक्षित तरीके से डिफ्यूज कर दिया है।

पुलिस के मुताबिक, बस्तर क्षेत्र में फोर्स का दबाव बढ़ने के कारण माओवादी धमतरी के घने जंगलों में शरण लेने लगे हैं। इन्हीं आशंकाओं के चलते सर्चिंग ऑपरेशन को तेज किया गया था। एएसपी शैलेन्द्र पांडेय के मार्गदर्शन में डीआरजी और सीएएफ की टीम 26 अप्रैल को अभियान पर निकली थी, जब सुबह आठ बजे जंगल में डंप की गई विस्फोटक सामग्री मिली।

पुलिस का कहना है कि माओवादियों ने इन विस्फोटकों और सामग्री को अलग-अलग थैलों में भरकर त्रिपाल और प्लास्टिक ड्रम में छुपा कर रखा था। बरामद सामग्री में दवाइयां, राशन और दैनिक उपयोग की अन्य वस्तुएं भी शामिल हैं, जो माओवादियों की जंगल में सक्रियता की पुष्टि करती है।

घटना के बाद खल्लारी थाना में अज्ञात माओवादियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और पूरे मामले की जांच जारी है।
एसपी सूरज सिंह परिहार ने जवानों को माओवादी विरोधी अभियान को और तेज करने तथा सूचना तंत्र मजबूत करने के निर्देश दिए हैं।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.