फर्जी कॉल से सतर्क रहें: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की चेतावनी
रायपुर, 30 मार्च 2025 – छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने छात्रों एवं अभिभावकों को सतर्क रहने की अपील की है। बोर्ड परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य जारी है, लेकिन कुछ फर्जी कॉलर्स परीक्षा परिणाम सुधारने के नाम पर अनुचित मांग कर रहे हैं।
मंडल ने स्पष्ट किया कि इस प्रकार के फर्जी कॉल का कोई संबंध शिक्षा मंडल से नहीं है। छात्रों और अभिभावकों को ऐसे किसी भी कॉल पर ध्यान न देने और किसी भी प्रकार का लेन-देन न करने की सलाह दी गई है। यदि कोई संदेहास्पद कॉल प्राप्त हो, तो तत्काल निकटतम पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराएं।
मंडल ने यह भी अनुरोध किया है कि छात्र एवं अभिभावक किसी भी प्रकार की धोखाधड़ी से बचने के लिए सतर्क रहें और किसी अज्ञात कॉलर की बातों में न आएं।
