-->
Type Here to Get Search Results !
ब्रेकिंग न्यूज़

धनगवां के जंगल में डेरा डाले हाथियों का आतंक, फसलों को बना रहे भोजन

धनगवां के जंगल में डेरा डाले हाथियों का आतंक, फसलों को बना रहे भोजन

अनूपपुर। छत्तीसगढ़ की सीमा पार कर आए जंगली हाथियों ने अनूपपुर जिले के जैतहरी तहसील में दस्तक दे दी है। रविवार की शाम दो हाथी ग्राम पंचायत चोलना के जंगलों में पहुंचे और रातभर चोलना, बचहाटोला, और कुकुरगोड़ा गांवों में घूमते हुए क्योटार के कुशुमहाई गांव के पास जंगल में डेरा डाल दिया।

वहीं, एक नर हाथी, जो अपने एक ही दांत के कारण अलग पहचाना जा रहा है, शनिवार को ग्राम पंचायत गोबरी के जंगल से निकलकर ठाकुरबाबा के पास स्थित सुखीलाल राठौर के खेत में घुस गया। वहां तीन-चार घंटे तक उसने गेहूं की फसल को चट किया और फिर गोबरी गांव होते हुए पगना के बांका गांव की ओर चला गया। हालांकि, रविवार सुबह यह हाथी फिर से वापस आकर गोबरी गांव के जंगल में विश्राम कर रहा है।

वन विभाग के अधिकारी और कर्मचारी हाथियों की गतिविधियों पर कड़ी नजर रख रहे हैं। ग्रामीणों को सतर्क रहने और हाथियों के पास न जाने की चेतावनी दी गई है। वन विभाग का कहना है कि हाथियों को जंगल की ओर वापस भेजने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.