बिलासपुर, 29 मार्च 2025: इंटास फाउंडेशन रायपुर द्वारा मरीजों के कल्याण और स्वास्थ्य सेवा को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से लायंस भवन, बिलासपुर में एक विशेष हीमोफीलिया देखभाल शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में फैक्टर VIII एवं फिजियोथेरेपी किट का वितरण किया गया, साथ ही हीमोफीलिया मरीजों के लिए फिजियोथेरेपी एवं सेल्फ-इंफ्यूजन प्रशिक्षण सत्र भी आयोजित किए गए।
शिविर में लगभग 90 लोगों की उपस्थिति रही, जिनमें से 45 हीमोफीलिया मरीजों को प्रत्यक्ष लाभ पहुंचाया गया। इस पहल का मुख्य उद्देश्य मरीजों को आवश्यक चिकित्सा संसाधन उपलब्ध कराना और रोग प्रबंधन के लिए उन्हें जागरूक एवं सक्षम बनाना था।
इंटास फाउंडेशन भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन कर हीमोफीलिया मरीजों को सहायता और सही देखभाल प्रदान करने के लिए प्रयासरत रहेगा।
