ग्राम पंचायत चोरहादेवरी में सरपंच पद के लिए अशोक कुमार कमलसेन चश्मा छाप के साथ मैदान में
चोरहादेवरी, ब्लॉक बिल्हा: ग्राम पंचायत चोरहादेवरी में आगामी पंचायत चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है। सरपंच पद के उम्मीदवार अशोक कुमार कमलसेन ने चश्मा छाप चुनाव चिन्ह के साथ अपनी दावेदारी पेश की है। वे लगातार जनसंपर्क कर रहे हैं और ग्रामीणों से मिलकर अपने विजन और योजनाओं को साझा कर रहे हैं।
अशोक कुमार कमलसेन ने कहा कि यदि जनता उन्हें सरपंच के रूप में चुनती है, तो वे ग्राम विकास, स्वच्छता, सड़क निर्माण, शिक्षा, कृषि सुधार और युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर सृजित करने के लिए कार्य करेंगे। उन्होंने ग्रामवासियों को भरोसा दिलाया कि वे निष्पक्ष और पारदर्शी प्रशासन देंगे, जिससे गांव का सर्वांगीण विकास संभव हो सके।
उनके प्रचार अभियान को ग्रामीणों का अच्छा समर्थन मिल रहा है। वे गली-गली और घर-घर जाकर लोगों से आशीर्वाद मांग रहे हैं। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि चुनाव में चश्मा छाप और अन्य प्रत्याशियों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा।
ग्राम पंचायत चोरहादेवरी में चुनावी माहौल गर्म हो चुका है, और सभी प्रत्याशी अपनी पूरी ताकत झोंक रहे हैं। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि जनता का आशीर्वाद किस उम्मीदवार को मिलता है।
