सेजेस कन्या रतनपुर मे संचालित व्यावसायिक शिक्षा के अंतर्गत प्राचार्य डाॅ.ललित शास्त्री के मार्गदर्शन में व्यावसायिक प्रशिक्षक राजेश तिवारी के द्वारा रीटेल विषय का अध्यापन कक्षा 9 वी से 12 वी तक के छात्राओं को कराया जाता है जिसके अंतर्गत विद्यालय में विषय का अध्यापन के साथ साथ सरकार के आदेशानुसार छात्राओं को नगर के प्रतिष्ठित व्यावसायिक प्रतिष्ठानो मे इंटर्नशिप भी कराया जाता हैl जहा छात्राएं प्रत्यक्ष रूप से व्यापारीक गतिविधियों से अवगत होते हैं जिससे छात्राएं कक्षा 12 वी उत्तीर्ण होने के बाद अपना स्वयं का व्यापार या किसी व्यापारी संस्था मे अच्छे पद मे कार्य करने के योग्य बन सकें
इंटर्नशिप कर रही एक छात्रा ने बताया, "यह अनुभव हमें न केवल व्यावसायिक कार्यों की समझ दे रहा है, बल्कि हमें आत्मविश्वास भी प्रदान कर रहा है। इससे हमें भविष्य में रोजगार के बेहतर अवसर प्राप्त करने में सहायता मिलेगी।"
विद्यालय प्रबंधन ने इस कार्यक्रम को छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए एक महत्वपूर्ण कदम बताया और भविष्य में भी इस तरह की व्यावसायिक प्रशिक्षण गतिविधियों को जारी रखने का संकल्प लिया। नगर के प्रतिष्ठित संस्थानों ने भी इस पहल की सराहना की और कहा कि यह कदम छात्राओं को वास्तविक दुनिया से जोड़ने में सहायक होगा।
इस इंटर्नशिप कार्यक्रम से सेजेस कन्या शाला रतनपुर की छात्राएं न केवल शिक्षा के क्षेत्र में बल्कि व्यावसायिक दुनिया में भी आत्मनिर्भर बनने की दिशा में अग्रसर हो रही हैं।
आपको बता दें कि ,नगर के विभिन्न व्यावसायियों के द्वारा छात्राओं को सफल व्यापारी बनने हेतु विभिन्न निर्देश इंटर्नशिप के दौरान दिया जाता है!
