सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मधुमक्खियों का छत्ता, मरीजों और स्टाफ में दहशत
रतनपुर, 21 फरवरी 2025 – रतनपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में मधुमक्खियों का बड़ा छत्ता बन जाने से मरीजों और अस्पताल कर्मियों में डर का माहौल है। यह छत्ता अस्पताल के मुख्य प्रवेश द्वार के मरीज भर्ती कमरे के पास स्थित छतों पर बना हुआ है, जिससे अस्पताल में आने-जाने वाले लोग लगातार खतरे में हैं।
अस्पताल आने वाले मरीज और उनके परिजन मधुमक्खियों के डर से सहमे हुए हैं। कई बार मधुमक्खियां उग्र होकर लोगों पर हमला कर चुकी हैं, जिससे कुछ मरीज और स्टाफ के सदस्य घायल भी हुए हैं। अस्पताल के कर्मचारियों का कहना है कि वे लगातार इस समस्या को लेकर उच्च अधिकारियों को अवगत करा चुके हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।
मरीजों का कहना है कि अस्पताल, जहां लोग इलाज के लिए आते हैं, वहां इस तरह का खतरा उनकी परेशानी और बढ़ा रहा है।
स्थानीय प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग से जल्द से जल्द मधुमक्खियों के छत्ते को हटाने की मांग की जा रही है ताकि किसी बड़े हादसे से बचा जा सके।– सुंदर दास मानिकपुरी , संवाददाता, रतनपुर
