-->
Type Here to Get Search Results !
ब्रेकिंग न्यूज़

जिला पंचायत क्रमांक 3 में स्मृति त्रिलोक श्रीवास की ऐतिहासिक जीत (त्रिलोक श्रीवास परिवार ने लगातार 20 वी जीत दर्ज किया)

जिला पंचायत क्रमांक 3 में स्मृति त्रिलोक श्रीवास की ऐतिहासिक जीत (त्रिलोक श्रीवास परिवार ने लगातार 20 वी जीत दर्ज किया) जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 3 बिलासपुर जिसमें बेलतरा विधानसभा क्षेत्र, बिल्हा विधानसभा,  एवं मस्तूरी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम सम्मिलित हैं, में लोकप्रिय कांग्रेस नेता श्री त्रिलोक श्रीवास की धर्मपत्नी श्रीमती स्मृति त्रिलोक श्रीवास ऐतिहासिक जीत दर्ज किया हैआपको बता दें कि शुरुआत से ही स्मृति त्रिलोक श्रीवास के पक्ष में माहौल बना हुआ था, जनता का व्यापक जन समर्थन  प्राप्त था, परंतु यह चुनाव इसलिए रोचक हो चुका था कि कांग्रेस और भाजपा के ही जिले और प्रदेश के कद्दावर नेता त्रिलोक श्रीवास को चुनाव हरiने में जुटे हुए थे ।
इसके बाद भी त्रिलोक श्रीवास के धर्मपत्नी स्मृति त्रिलोक श्रीवास ने प्रतिष्ठापूर्ण ऐतिहासिक चुनाव में हजारों वोटो से जीत दर्ज किया है। यह जीत त्रिलोक श्रीवास के जमीनी जनाधार उनके कार्यकर्ताओं को मेहनत एवं रणनीति को साबित करता है, त्रिलोक  श्रीवास के परिवार 32 वर्षों में 21 चुनाव लड़े जिसमें वह 20 चुनाव जीते हैं, आज जैसे ही जीत की खबर आम जनों तक पहुंची,पूरे जिले से हजारों लोग त्रिलोक श्रीवास के निवास बाजे ढोल  ताशा फूल माला लेकर बधाई देने पहुंचे, त्रिलोक श्रीवास निवास कोनी में घर में बधाई देने हजारों लोगों  का ताता लगा रहाll इस चुनाव ने फिर से यह बात साबित कर दिया की जनाधार के मामले में त्रिलोक श्रीवास का बेलतरा-बिलासपुर में कोई दूसरा विकल्प नहीं हैl

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.