राज्य में नशीली दवाओं के दुरूपयोग पर लगाम लगाने के उद्देश्य से माननीय गृह मंत्री छत्तीसगढ़ शासन द्वारा दिये गए निर्देशों के परीपालन मे आज दिनांक 29/01/2025 को जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही के पुलिस विभाग एवं ड्रग विभाग द्वारा संयुक्त रूप से मेडिकल स्टोरों मे छापा मार कार्यवाही की गयी ।
डी एस पी दीपक मिश्रा व औषधि निरीक्षक पीयूष जायसवाल ने एस.पी महोदया के मार्गदर्शन में योजनाबद्ध तरीके से आरक्षकों व पॉइंटरों की टीम गठित कर जॉनसन मेडिकल गौरेला, साहू मेडिकल स्टोर एवं सफीक मेडिकल स्टोर पेंड्रा मे जाँच व निरीक्षण का कार्यवाही किया गया।
निरीक्षण के दौरान उक्त मेडिकल स्टोरों मे कुछ NRx व schedule H1 दवाओं के रिकॉर्ड उचित रूप से संधारित नहीं पाए गए हैं जिसके संबंध में उन्हें नोटिस तामिल कर अग्रिम कार्यवाही की अनुसंशा की जायेगी।
विदित हो की NCORD की जिला स्तरीय बैठक में कलेक्टर महोदया ने जिले मे युवा वर्ग द्वारा दवा का नशे के रूप मे दुरूपयोग करने पर गहन चिंता ज़ाहिर की थी तथा इस संबंध मे जिला प्रशासन को हर स्तर पर कड़ाई से जाँच व कार्यवाही करने के निर्देश दिए थे।
आमजन व व्यापारियों मे जागरूकता लाने और समाज मे नशीली दवाओं के दुरूपयोग को रोकने के लिए भविष्य मे भी हर संभव प्रयास व कार्यवाही की जावेगी।
