पी0ओ0एस0" मशीन के माध्यम से
*▪️ एस.पी. बिलासपुर ने कहा- चलानी में पारदर्शिता के लिए आवश्यक है, चलानी कार्यवाही के दौरान अधिकारी अब लगाएंगे "बॉडी वार्म कैमरा"*
⬛🟥⬛🟥⬛🟥⬛🟥
Bilaspur ➖
*ट्रैफिक पुलिस बिलासपुर अब पी0ओ0एस0 (पॉइंट ऑफ सेल) मशीन के माध्यम से चालान करेगी, इस मशीन में भुगतान प्रक्रिया को कुशलतापूर्वक करने की क्षमता है ,क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड और डिजिटल वॉलेट शामिल है, इस मशीन में स्कैन, स्कैनर एवं प्रिंटर की सुविधा दी गई है, जिससे वाहन चालक को मुद्रित रसीद या ई- रशीद प्रदाय भी की जा सकती है*
*बिलासपुर पुलिस अधीक्षक श्री श्री रजनेश सिंह (आईपीएस) द्वारा चालानी कार्रवाई में पारदर्शिता के लिए "पी0ओ0एस0" मशीन के माध्यम से चालान करने के निर्देश दिए गए एवं चलानी कार्यवाही के दौरान होने वाली अभद्रता, वाद विवाद की स्थिति के लिए चलानी कार्यवाही में अधिकारियों को "बॉडी वार्म कैमरा" लगा कर कार्यवाही में निष्पक्षता एवं पारदर्शिता के निर्देश दिए गए।*
*पी0ओ0एस0 मशीन से चलानी कार्यवाही के संबंध में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ट्रैफिक बिलासपुर) श्री राम गोपाल करियारे ने बताया कि- पुलिस अधीक्षक महोदय के दिशा निर्देश पर ट्रैफिक पुलिस बिलासपुर द्वारा चालानी कार्यवाही में POS मशीन का उपयोग किए जाने निर्देश प्राप्त होने के उपरांत सभी अधिकारियों को मशीन की विधिवत प्रशिक्षण दिया जाकर उन्हें प्रदान किया गया है,साथ ही पारदर्शिता, वाद विवाद की स्थिति से निपटने के लिए समस्त ट्रैफिक पुलिस के अधिकारियों को "बॉडी वार्म कैमरे" लगाने के निर्देश दिए गए हैं।*
*चालानी कार्यवाही के दौरान आवश्यक दिशा निर्देश के संबंध में उप पुलिस अधीक्षक श्री शिवचरण सिंह परिहार (ट्रैफिक) ने बताया कि- श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के दिशा निर्देश में जिस प्रकार से POS मशीन और बॉडी वार्म कैमरा का उपयोग किया जाएगा,साथ ही साथ चलानी स्थान पर "बैनर" लगाकर कार्यवाही की जाएगी जिसमें बिना हेलमेट दो पहिया वाहन चालक, तीव्र गति से वाहन चलाने वाले वाहन चालक, सीट बेल्ट न लगने वाले वाहन चालक, नशे की हालत में वाहन चलाने वाले वाहन चालको पर कार्यवाही शहरी एवं शहर के आउटर क्षेत्र में सघनता से की जाएगी, इस कार्रवाई की निरंतर मेरे द्वारा निरीक्षण किया जाएगा एवं पारदर्शिता बनाई रखी जाएगी।
