बीजापुर जिले के थाना तर्रेम क्षेत्रान्तर्गत कैम्प चिन्नागेलुर से सीआरपीएफ 229 बटालियन की टीम आरओपी एवं डीमाईनिंग ड्यूटी पर निकली थी... डिमाइनिंग ड्यूटी के दौरान 229 बटालियन की बीडीएस टीम के द्वारा तर्रेम-चिन्नागेलुर मार्ग पर तर्रेम टेकरी के पास पगडंडी मार्ग में माओवादियों के द्वारा लगाये गये IED को बरामद किया गया। IED पाईप में लगाकर डायरेक्शनल बम की तरह लगाया गया था, जिसे प्रेशर स्वीच सिस्टम से जोड़ा गया था।माओवादियों के द्वारा पुलिस पार्टी को क्षति पहुचाने के उददेश्य से IED लगाया गया था।सुरक्षा बल की सतर्कता एवं सूझबूझ से माओवादियों के मंसूबो को विफल किया गया। जिससे सुरक्षा बल को बड़ी क्षति नहीं पहुंची।
ब्रेकिंग न्यूज़
