-->
Type Here to Get Search Results !
ब्रेकिंग न्यूज़

जिला स्तरीय गायत्री परिवार मिलन के साथ कवि गोष्ठी आयोजित

जिला स्तरीय गायत्री परिवार मिलन के साथ कवि गोष्ठी आयोजित


 रतनपुर ----गायत्री परिवार का जिला स्तरीय परिवार मिलन व कवि गोष्ठी खुटाघाट बांध परिसर स्थित सुरम्य  गार्डन में  आयोजित किया गया. गायत्री महामंत्र से कार्यक्रम का आरंभ किया गया. गायत्री परिवार के वरिष्ठ परिजन एसके राय ने कहा-- गायत्री यज्ञ के माध्यम से लोगों को जागरुक करते रहना होगा. बिलासपुर से पधारे शत्रुघ्न कश्यप ने जिले में आने वाली गायत्री रथ यात्रा के बारे में विस्तार से जानकारी दी . सरस्वती शिशु मंदिर लखराम के प्राचार्य दीनदयाल यादव ने कहा-- लोगों को नशा से बचने के लिए नशा मुक्ति अभियान गांव-गांव में चलना पड़ेगा.कार्यक्रम के आयोजक सुरेश बैसवाड़े  ने बताया कि कर्रा में आगामी 3 दिन तक प्रज्ञा पुराण का आयोजन किया जाएगा.  


         गायत्री प्रज्ञापीठ नवागांव रतनपुर के प्रमुख ट्रस्टी दिनेश पांडेय ने उपस्थित परिजनों का स्वागत करते हुए कहा-- हमें अपने घरों में सत्संग प्रारंभ करते हुए संस्कारों को अपनाना पड़ेगा तभी आने वाली पीढ़ी के भविष्य को हम सुरक्षित बना पाएंगे. सेंदारी,लखराम, कोटा,रतनपुर, तखतपुर व अन्य स्थानों से पधारे परिजनों ने भी समाज सेवा व गायत्री परिवार के कार्यक्रमों को गति देने पर अपने विचार रखें.


  इस कार्यक्रम  में उपस्थित गायत्री परिजन कवियों ने एक कवि सम्मेलन आयोजित कर कार्यक्रम में चार चांद लगाया. इस कवि सम्मेलन में वरिष्ठ कवि दिनेश पांडेय ने ठंडी पर दोहे सुना कर खूब  वाहवाही बटोरी व गायत्री माता की वंदना प्रस्तुत किया सबका दिल जीत लिया.शिक्षाविद कवि रामेश्वर शांडिल्य के हास्य से भरे कविताओं ने श्रोताओं को ताली बजाने पर विवश कर दिया.कार्यक्रम का संचालन कर रहे हैं वरिष्ठ कवि दीनदयाल यादव के छत्तीसगढ़ी व्यंग व गीतों ने खूब शमा बांधा.


मुख्य अतिथि एस.के. राय ने सभी को साधुवाद देते हुए ऐसे आयोजन की तारीफ की. कार्यक्रम को सफल बनाने वालों में टिंकू बैस वाड़े,फूल सिंह राज, मुन्ना गुप्ता, छेदी कश्यप,शेष देव मिश्रा, विष्णु चरण सिंह,डॉक्टर महेंद्र कश्यप, उधो,जमुना प्रसाद,नीलू पांडेय,गायत्री कश्यप, हरीश जायसवाल व अन्य परिजन है. कार्यक्रम के अंत में अन्नपूर्णा भोजन प्रसाद परोसा गया.कार्यक्रम में भारी संख्या में जिले के गायत्री परिजन पुरुष, महिलाएं व बच्चे मौजूद रहे ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.