-->
Type Here to Get Search Results !
ब्रेकिंग न्यूज़

छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस पर स्वच्छ्ता अभियान चलाया गया

छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस पर स्वच्छ्ता अभियान चलाया गया 

रतनपुर ---  छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में गायत्री मंदिर नवागांव रतनपुर परिसर में एक स्वच्छता अभियान चलाया गया.स्वच्छ भारत अभियान के राष्ट्रीय लक्ष्य को पूरा करने की दिशा में शिक्षक दिनेश पाण्डेय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ को स्वच्छ रखने का सभी ने संकल्प लिया. पिछले कई वर्षो से इनके द्वारा विभिन्न स्थानों पर सफाई अभियान चलाकर लोगों को जागरूक करते रहते है. आज गायत्री मंदिर परिसर के चारों तरफ सफाई किया गया. मंदिर के पास के घाट की सफाई करते हुए लोगों को स्वछता अभियान मे शामिल होने का आव्हान किया. श्री राम शर्मा के सप्त सूत्रीय कार्यक्रम में सफाई करने का काम परम पुनीत कार्य है.
भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के राष्ट्रीय स्वछता अभियान से जागरूकता बढ़ी है. गायत्री प्रज्ञा पीठ के मुख्य ट्रस्टी दिनेश पाण्डेय ने बताया - हमारा यह स्वछता अभियान लगातार अलग अलग जगहों पर चलता रहेगा. इस अभियान को सफल बनाने वालों में शिवचरण साहू, विष्णु चरण सिंह, रामचरण साहू, रमेश धीवर,विशाल कश्यप, सिल्लीहिन एवं अन्य पुरुष व महिलाये शामिल रहे.।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.